Page Loader
CSK बनाम GT: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या

CSK बनाम GT: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
May 14, 2022
03:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) की भिड़ंत होगी। गुजरात प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी हैै तो वहीं चेन्नई प्ले-ऑफ से बाहर हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच सीजन की पहली भिड़ंत में गुजरात ने बाजी मारी थी और चेन्नई इस बार बदला लेने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

CSK

CSK की टीम में हो सकता है बदलाव

CSK की टीम को पिछले मुकाबले में करारी हार मिली थी और उनका प्ले-ऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट गया था। कप्तान के तौर पर धोनी की वापसी के बाद देखा गया है कि उन्होंने युवा खिलाड़ियों को खूब मौके दिए हैं। इस मुकाबले में अंबाती रायडू और रॉबिन उथप्पा की जगह हरी निशांत और नारायण जगदीशन को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: गायकवाड़, कोन्वे, निशांत, जगदीशन, मोईन, दुबे, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ब्रावो, तीक्षाणा, सिमरजीत और मुकेश।

GT

GT दे सकती है शमी को आराम

गुजरात अब तक प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली इकलौती टीम है, लेकिन वे खुद को टॉप-2 से बाहर नहीं होने देना चाहेंगे। पिछले मुकाबले में गेंदबाजों ने शानदार काम किया था। गुजरात की टीम सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम देकर प्रदीप सांगवान को वापस ला सकती है। इसके अलावा किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं है। संभावित एकादश: साहा (विकेटकीपर), गिल, वेड, हार्दिक (कप्तान), मिलर, तेवतिया, राशिद, साई किशोर, जोसेफ, दयाल और शमी।

आंकड़े

वानखेड़े स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े

वानखेड़े में पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 बार तो वहीं स्कोर का पीछा करते हुए 52 बार टीमों को जीत मिली है। इस मैदान पर मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई दूसरी सबसे अधिक जीत हासिल करने वाली टीम है। इस सीजन की बात करें तो इस मैदान पर नौ मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली और सात में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: रिद्धिमान साहा और एमएस धोनी। बल्लेबाज: डेवोन कोन्वे (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल। ऑलराउंडर्स: मोईन अली, राहुल तेवतिया और हार्दिक पंड्या। गेंदबाज: राशिद खान (कप्तान), मुकेश चौधरी और महीश तीक्षाणा। यह मुकाबला रविवार (15 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।