Page Loader
CSK बनाम DC: टॉस जीतकर दिल्ली की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
एमएस धोनी और ऋषभ पंत

CSK बनाम DC: टॉस जीतकर दिल्ली की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
May 08, 2022
07:07 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की भिड़ंत हो रही है। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, डेवोन कोन्वे, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी और महेश तीक्षाना। दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, श्रीकर भरत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, रोवमैन पॉवेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, और एनरिक नोर्खिया।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

दिल्ली के लिए पिछला मैच नहीं खेलने वाले पृथ्वी शॉ इस मैच से बाहर तो हैं ही, लेकिन उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। शॉ को तेज बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हेड-टू-हेड

चेन्नई ने जीते हैं ज्यादा मैच

IPL में CSK ने DC के ऊपर अपना दबदबा बनाकर रखा है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 26 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 16 मैच CSK ने जीते हैं। दूसरी तरफ DC सिर्फ 10 मैच ही जीत सकी है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में से दो में DC को जीत मिली है। मौजूदा सीजन में यह दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत है।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

रॉबिन उथप्पा ने अब तक खेले 203 मैचों की 195 पारियों में 4,951 रन बनाए हैं। उनके पास लीग में 5,000 रन बनाने वाला सातवां बल्लेबाज बनने का मौका होगा। वह लीग में सर्वाधिक अर्धशतकों के मामले में अजिंक्या रहाणे (28) की बराबरी कर सकते हैं। अक्षर पटेल ने अब तक 99 विकेट हासिल किए हैं और वह लीग में 100 विकेट लेने वाले 17वें गेंदबाज बन सकते हैं।