
SRH बनाम CSK: गायकवाड़-कोन्वे की बल्लेबाजी से जीता चेन्नई, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने रुतुराज गायकवाड़ (99) की बदौलत 202/2 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH की टीम 189/6 का स्कोर ही बना सकी थी।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह चेन्नई को मिली जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 202/2 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। रुतुराज (99) और डेवोन कोन्वे (85*) के बीच 182 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई थी। SRH के लिए दोनों विकेट टी. नटराजन ने लिए थे।
स्कोर का पीछा करते हुए SRH ने 58 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। केन विलियमसन (47) और निकोलस पूरन (64*) ने काफी कोशिश की, लेकिन मुकेश चौधरी ने चार विकेट लेकर चेन्नई को जीत दिलाई।
रुतुराज गायकवाड़
संयुक्त रूप से सबसे तेज 1,000 IPL रन बनाने वाले भारतीय बने गायकवाड़
गायकवाड़ ने 57 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली और अपने करियर का दूसरा शतक बनाने से चूक गए। गायकवाड़ ने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए। हालांकि, इस दौरान वह संयुक्त रूप से सबसे तेज 1,000 IPL रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
31वीं पारी में अपने 1,000 रन पूरे करने के साथ ही गायकवाड़ ने सबसे तेज 1,000 रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर (31 पारी) की बराबरी कर ली है।
साझेदारी
कोन्वे और गायकवाड़ ने की रिकॉर्ड साझेदारी
गायकवाड़ के अलावा डेवोन कोन्वे ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 55 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए। कोन्वे और गायकवाड़ के बीच 182 रनों की साझेदारी हुई जो किसी भी विकेट के लिए CSK की ओर से हुई सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।
इसके अलावा यह IPL इतिहसकी चौथा सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भी हो गई है। सबसे बड़ी 185 रनों की ओपनिंग साझेदारी जॉनी बेयरेस्टो और डेविड वॉर्नर ने की है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
यह 25वां मौका है जब CSK ने 200 से अधिक रनों का स्कोर खड़ा किया है। वे दुनिया की दूसरी सबसे अधिक बार ऐसा करने वाली टीम बन गए हैं। समरसेट ने सबसे अधिक 29 बार यह कारनामा किया है।
अंक तालिका
जीत के बावजूद अंक तालिका में नौवें स्थान पर है चेन्नई
सीजन की तीसरी जीत हासिल करने के बावजूद चेन्नई की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर ही है। लगातार दूसरी और सीजन की चौथी हार झेलने वाली हैदराबाद अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
नौ मैचों में 17 विकेट ले चुके नटराजन इस सीजन संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। औरेंज कैप की रेस में जोस बटलर (566) सबसे आगे बने हुए हैं।