CSK बनाम PBKS: टॉस जीतकर चेन्नई की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 11वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से हो रहा है। CSK के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और टीम ने अपने दोनों मुकाबले गंवाए हैं। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षा (विकेटकीपर), ओडिएन स्मिथ, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोरा, राहुल चाहर और कगीसो रबाडा। चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी और क्रिस जॉर्डन।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
CSK और PBKS के बीच खेले गए मुकाबलों में अब तक CSK का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए 25 में से 15 मैचों में CSK को और 10 में PBKS को जीत मिली है। PBKS की वर्तमान टीम में शामिल शिखर धवन (908) CSK के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। CSK की वर्तमान टीम से PBKS के खिलाफ सर्वाधिक रन रॉबिन उथप्पा (758) ने बनाए हैं।
ब्रेबोर्न स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने छह तो वहीं स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने सात मैचों में जीत दर्ज की है। पहली पारी का उच्चतम स्कोर 212 और दूसरी पारी का 211 रहा है। इस सीजन अब तक इस मैदान में दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। इस मैदान में बल्लेबाजी थोड़ी आसान दिखी है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अंबाती रायुडु ने अब तक खेले 177 मैचों में 3,958 रन बनाए हैं। यदि वह इस मैच में 42 रन बनाते हैं तो अपने 4,000 रन पूरे करेंगे। वह 4,000 रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं।