CSK बनाम PBKS: चेन्नई को मिला 181 रनों का लक्ष्य, लिविंगस्टोन ने लगाया अर्धशतक
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 180/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन (60) ने सबसे अधिक रनों की पारी खेली।
CSK के लिए ड्वेन प्रिटोरियस और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट हासिल किए।
आइए जानते हैं कैसी रही पंजाब की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
शुरुआत
पहले दो ओवर्स में ही पंजाब ने गंवाए दो विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छई नहीं रही। कप्तान मयंक अग्रवाल ने चौके के साथ पारी की शुरुआत की थी, लेकिन दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्षा ने छक्का लगाया, लेकिन वह भी 14 के कुल योग पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। मयंक ने चार और राजपक्षा ने नौ रनों की पारी खेली।
पावरप्ले
शुरुआती झटकों के बावजूद पंजाब के नाम रहा पावरप्ले
14 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद भी पावरप्ले पंजाब के नाम रहा और उन्होंने पहले छह ओवर्स में 72 रन बटोरे। यह इस सीजन पावरप्ले का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हो गया है।
पंजाब ने पावरप्ले के पहले तीन ओवर्स में 27 रन बनाए थे, लेकिन आखिरी तीन ओवर्स में उन्होंने 45 रन बटोरे। पावरप्ले में लियाम लिविंगस्टोन ने मुकेश चौधरी के एक ओवर में ही 24 रन बनाए थे।
लियाम लिविंगस्टोन
लिविंगस्टोन ने लगाया पहला IPL अर्धशतक
शुरुआत में नौ गेंदों में 14 रन बनाने वाले लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों में अपना पहला IPL अर्धशतक लगाया। 11वें ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने 32 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। लिविंगस्टोन ने अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के लगाए।
शुरुआती झटकों के बाद लिविंगस्टोन ने शिखर धवन (33) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की और पारी को संभालने का काम किया।
गेंदबाजी
अंतिम छह ओवर्स में CSK ने की शानदार वापसी
14वें ओवर तक पंजाब का स्कोर 142/4 था और टीम 200 या उससे ऊपर के स्कोर की ओर देख रही थी, लेकिन CSK के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और आखिरी छह ओवर्स में केवल 38 रन ही दिए। जॉर्डन ने चार ओवर में केवल 23 रन खर्च किए।
प्रिटोरियस ने भी चार ओवर में 30 रन खर्च किए। ड्वेन ब्रावो ने तीन ओवर में 32 और रविंद्र जडेजा ने चार ओवर में 34 रन देकर एक-एक विकेट लिया।