CSK बनाम PBKS: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 11वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। CSK ने अब तक खेले अपने दोनों मैच गंवाए हैं तो वहीं पंजाब ने पिछले मुकाबले में करारी शिकस्त झेली थी। दोनों ही टीमें जीत के रास्ते पर लौटने की कोशिश करेंगी। खास तौर से चेन्नई को जीत की सख्त जरूरत है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
PBKS को करना चाहिए ये बदलाव
पंजाब ने सीजन का पहला मैच बल्लेबाजों के दम पर जीता था और दूसरे मैच में बल्लेबाजों के फेल होने के कारण उन्हें हार मिली। ओडिएन स्मिथ दोनों मैचों में काफी महंगे रहे हैं और राज बावा ने बल्लेबाजी में निराश किया है। इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर करके जॉनी बेयरेस्टो और संदीप शर्मा की प्लेइंग इलेवन में वापसी कराई जा सकती है। संभावित एकादश: अग्रवाल (कप्तान), धवन, राजपक्षे (विकेटकीपर), बेयरेस्टो, लिविंगस्टोन, शाहरुख, ब्रार, रबाडा, अर्शदीप, राहुल और संदीप।
CSK भी कर सकती है एक बदलाव
पिछले मुकाबले में 200 से अधिक का स्कोर बनाने के बावजूद हार झेलने वाली CSK अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में स्पिनर्स को मिलने वाली मदद को देखते हुए महीष तीक्षाणा का डेब्यू कराया जा सकता है। इसके अलावा टीम में किसी बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आती है। संभावित एकादश: गायकवाड़, उथप्पा, मोईन, रायुडु, दुबे, जडेजा (कप्तान), धोनी (विकेटकीपर), प्रिटोरियस, ब्रावो, तीक्षाणा और देशपांडे।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
CSK और PBKS के बीच खेले गए मुकाबलों में अब तक CSK का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए 25 में से 15 मैचों में CSK को और 10 में PBKS को जीत मिली है। PBKS की वर्तमान टीम में शामिल शिखर धवन (908) CSK के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। CSK की वर्तमान टीम से PBKS के खिलाफ सर्वाधिक रन रॉबिन उथप्पा (758) ने बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: भानुका राजपक्षे और एमएस धोनी। बल्लेबाज: रॉबिन उथप्पा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडु और रुतुराज गायकवाड़।। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और मोईन अली (कप्तान)। गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो, कगीसो रबाडा और राहुल चाहर। यह मुकाबला रविवार (03 अप्रैल) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।