CSK बनाम GT: साहा के अर्धशतक से गुजरात ने दर्ज की 10वीं जीत, बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 62वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सात विकेट से हराकर अपनी 10वीं जीत दर्ज की है। CSK ने धीमी बल्लेबाजी की और रुतुराज गायकवाड़ (53) के अर्धशतक के बावजूद पहले खेलते हुए सिर्फ 133/5 का स्कोर बनाया। जवाब में GT ने रिद्धिमान साहा (67*) के अर्धशतक की मदद से 20वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
गुजरात ने जीता 10वां मैच
CSK ने डेवोन कॉनवे (5) का विकेट सस्ते में गंवा दिया। हालांकि, गायकवाड़ और मोईन अली ने कुछ आकर्षक बल्लेबाजी करके पॉवरप्ले के बाद टीम का स्कोर 47/1 कर दिया। गुजरात के गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करके, क्रीज पर जम चुके गायकवाड़ और जगदीशन (33 गेंदे, 39* रन) को तेजी से रन बनाने से रोक दिया। जवाब में शुभमन गिल और साहा की सलामी जोड़ी ने पॉवरप्ले में 56 रन जोड़े। साहा ने अंत तक बल्लेबाजी करके जीत दिला दी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
CSK के बल्लेबाजों ने आखिरी ओवरों में निराश किया और आखिरी पांच ओवरों में कोई चौका नहीं लगा सके। यह IPL इतिहास में पहला ऐसा मौका है जब CSK आखिरी पांच ओवरों में कोई चौका नहीं लगा सकी है।
गायकवाड़ ने लगाया 10वां अर्धशतक
CSK के लिए पारी की शुरुआत करने आए गायकवाड़ ने अपने IPL करियर का 10वां अर्धशतक 44 गेंदों में पूरा किया। मौजूदा सीजन में उनका यह तीसरा अर्धशतक है। गायकवाड़ ने दूसरे विकेट के लिए मोईन के साथ मिलकर 57 रनों की साझेदारी की। टिककर खेल रहे गायकवाड़ ने 49 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए। उन्हें राशिद खान ने आउट किया।
विकेटों के मामले में मॉरिस से आगे निकले शमी
गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उम्दा गेंदबाजी की और 19 रन देकर दो विकेट झटके। शमी ने पारी की शुरुआत करने आए कॉनवे और विपक्षी कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के विकेट हासिल किए। शमी के IPL करियर में अब 97 विकेट हो गए हैं और उन्होंने विकेटों के मामले में क्रिस मॉरिस (95) को पीछे छोड़ दिया है। मौजूदा सीजन में शमी ने अब तक 18 विकेट ले लिए हैं।
रिद्धिमान साहा ने लगाया 11वां अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए साहा ने 42 गेंदों में अपने IPL करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया और तेजी से रन बटोरे। यह IPL 2022 में उनका तीसरा अर्धशतक है। साहा ने रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर (2,334) को पीछे छोड़ दिया है। अंत तक बल्लेबाजी के लिए करते हुए साहा ने 57 गेंदों में 67* रनों की पारी खेली।
गुजरात ने अंकतालिका में शीर्ष पर किया दावा मजबूत
गुजरात ने 13 मैचों के बाद अपनी 10वीं जीत दर्ज की है और अंक तालिका में शीर्ष पर अपना स्थान और मजबूत कर लिया है। वहीं चेन्नई की 13 मैचों के बाद नौवीं हार (जीत- चार) है और तालिका में नौवें स्थान पर है।