IPL 2022 नीलामी: छह करोड़ रुपये में बिके ओडियन स्मिथ, मार्को येंसन को मिले 4.20 करोड़
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ को खरीदने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी के दूसरे दिन कई टीमों के बीच होड़ देखने को मिली। एक करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले स्मिथ को पंजाब किंग्स (PBKS) ने छह करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। PBKS ने शुरुआत से ही स्मिथ के लिए इंट्रेस्ट दिखाया था, लेकिन उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि, PBKS को सफलता मिली।
ऐसा रहा है स्मिथ का टी-20 करियर
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ ने अब तक 33 टी-20 मैचों में 24.69 की औसत से 36 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्मिथ ने अब तक आठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 33.85 की औसत से सात विकेट ले लिए हैं। वह निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं।
SRH ने येंसन को 4.20 करोड़ में खरीदा
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को येंसन के लिए मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) ने बोली शुरु की थी। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 1.50 करोड़ रुपये पर पहली बोली लगाई थी। MI ने भी चार करोड़ रुपये तक लगातार SRH को टक्कर दी, लेकिन अंत में वे पीछे हट गए। SRH ने 4.20 करोड़ रुपये की बोली लगाते हुए येंसन को अपने साथ जोड़ा। इससे पहले SRH ने ओडियन स्मिथ के लिए भी कोशिश की थी।