SRH बनाम RR: टॉस जीतकर राजस्थान ने लिया बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने हैं। दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में RR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। SRH प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन RR के लिए अब भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें जिंदा हैं। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: एविन लेविस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, क्रिस मॉरिस, रियान पराग, राहुल तेवतिया, तबरेज शाम्सी, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया और जयदेव उनादकट। सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल।
बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें
IPL में SRH और RR के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है और दोनों टीमों ने बराबर-बराबर मैच जीते हैं। cricketpedia के मुताबिक अब तक SRH और RR की टीमें 14 बार आमने-सामने हुई है, जिसमें दोनों टीमों ने सात-सात मैचों में जीत दर्ज की है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में RR ने SRH को 55 रनों से हराया था। एक बार फिर कड़े मुकाबले की उम्मीद है।
ऐसी रही थी दोनों टीमों के बीच पिछली भिड़ंत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी RR ने 220/3 का स्कोर खड़ा किया था। बटलर (124) के अलावा संजू सैमसन ने भी 48 रन बनाए थे। SRH के लिए राशिद खान (1/24) सबसे किफायती गेंदबाज रहे थे। स्कोर का पीछा करते हुए SRH ने 57 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। हालांकि, पूरी टीम 165/8 का स्कोर ही बना सकी थी। मॉरिस और मुस्तफिजुर ने RR के लिए तीन-तीन विकेट लिए थे।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
संजू सैमसन ने 116 मैचों में 2,935 रन बनाए हैं। वह IPL में अपने 3,000 रन पूरे कर सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 140 विकेट लिए हुए हैं। वह रविचंद्रन अश्विन (140) को पीछे छोड़कर लीग में छठे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बन सकते हैं। SRH के खिलाफ 533 रन बना चुके सैमसन के पास इस टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका है। फिलहाल यह रिकॉर्ड शेन वॉटसन (566) के नाम है।