Page Loader
SRH बनाम KKR: टॉस जीतकर सनराइजर्स ने किया गेंदबाजी का फैसला, जानिए प्लेइंग इलेवन

SRH बनाम KKR: टॉस जीतकर सनराइजर्स ने किया गेंदबाजी का फैसला, जानिए प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Apr 11, 2021
08:09 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों का यह इस सीजन का पहला मुकाबला है। पिछले सीजन मिली दोनों हार का बदला इस बार KKR जरूर लेने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं क्या है आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पाण्डेय, राशिद खान, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार संदीप शर्मा। कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शाकिब अल हसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, हरभजन सिंह।

हेड टू हेड

KKR का पलड़ा रहा है भारी

अब तक के IPL इतिहास में KKR ने SRH के ऊपर अपना दबदबा बनाकर रखा है। cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 19 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 12 मैच KKR ने जीते हैं। दूसरी तरफ SRH सिर्फ सात मैच ही जीत सकी है। पिछले सीजन में दोनों टीमों ने आपस में दो मैच खेले थे और दोनों में ही KKR को जीत मिली थी।

जानकारी

चेपॉक में RCB ने बनाया है न्यूनतम टीम स्कोर

चेपॉक में उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड CSK के नाम है। उन्होंने IPL 2010 में RR के खिलाफ 246/5 का स्कोर खड़ा किया था। दूसरी तरफ न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड RCB के नाम है। IPL 2019 में RCB सिर्फ 70 रनों पर सिमट गई थी।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

अपने 142 मैचों में वॉर्नर ने अब तक 195 छक्के लगाए हैं। वह पहले मैच में 200 छक्के के आंकड़े तक पहुंच सकते है। वार्नर (912) KKR के खिलाफ 1,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। रसेल ने IPL में 31.04 की औसत से 1,459 रन बनाए हैं। वह 41 रन और बनाते ही 1,500 रनों के आंकड़े को छू लेंगे। KKR की ओर से शुभमन गिल (939) के पास 1,000 रन पूरा करने का मौका होगा।