RR बनाम PBKS: टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
दोनों टीमों का यह इस सीजन का पहला मुकाबला है। पिछले सीजन मिली दोनों हार का बदला इस बार PBKS जरूर लेने की कोशिश करेगी।
आइए जानते हैं क्या है आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: क्रिस मारिस, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, रियान पराग, राहुल तेवतिया, मुस्तफिजुर रहमान, शिवम दुबे, मनन वोहरा, चेतन सकारिया और श्रेयस गोपाल।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, रिली मेरिडिथ, झाई रिचर्डसन, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरुख खान, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
हेड टू हेड
लगभग बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें
अब तक के इतिहास में RR और PBKS के बीच खेले गए मुकाबलों में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर रही हैं।
Cricketpedia के मुताबिक मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 21 मैच खेले गए हैं। इनमें से 12 मैचों में RR ने और नौ मैचों में PBKS ने जीत हासिल की है। पिछले सीजन में दोनों टीमों ने आपस में दो मैच खेले थे और दोनों में ही RR को जीत मिली थी।
जानकारी
वानखेड़े में ये हैं उच्चतम और न्यूनतम टीम स्कोर
इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर RCB ने बनाया है। IPL 2015 ने RCB ने MI के खिलाफ 235/1 का स्कोर बनाया था। वहीं वानखेड़े में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड KKR के नाम है। IPL 2008 में KKR सिर्फ 67 रनों पर ढेर हुई थी।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज क्रिस गेल ने अब तक लीग में सबसे अधिक 349 छक्के लगाए हैं। वह लीग में 350 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। संजू सैमसन ने अब तक 191 चौके लगाए हैं और वह 200 चौके लगाने वाले 35वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
क्रिस मॉरिस (80) लीग में विकेटों के मामले में इरफान पठान (80) और अक्षर पटेल (80) से आगे निकल सकते हैं।