RCB बनाम DC: टॉस जीतकर बैंगलोर ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के ग्रुप स्टेज का आज आखिरी दिन है। लीग इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि दो मैच एक ही समय पर खेले जा रहे हैं।लीग के 56वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की भिड़ंत हो रही है। दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, डैनियल क्रिश्चियन, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, श्रीकर भारत, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल। दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रिपल पटेल, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और आवेश खान।
बैंगलोर ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक हुए मुकाबलों में RCB की टीम ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 15 में RCB ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ DC सिर्फ 10 मुकाबलों में ही जीत हासिल कर सकी है। इनके अलावा एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में RCB ने जीत दर्ज की थी।
इन बल्लेबाजों पर रहेंगी निगाहें
RCB की मौजूदा टीम से विराट कोहली ने DC के खिलाफ 24 मैचों में 56.81 की अविश्वसनीय औसत से सर्वाधिक 909 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने आठ अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं एबी डिविलियर्स ने 18 मैचों में 61 की औसत और 165.86 के स्ट्राइक रेट से 549 रन बनाए हैं। शिखर धवन ने 22 मैचों में 73* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 572 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने छह अर्धशतक भी लगाए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
शानदार फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल (1,952) के पास लीग में 2,000 रन पूरे करने का मौका होगा। मैक्सवेल ऐसा करने वाले 42वें बल्लेबाज बन सकते हैं। बीते कुछ मैचों से शिखर धवन का बल्ला नहीं चला है और वह इस मुकाबले में अच्छा खेलकर अपने 650 चौके भी पूरे करना चाहेंगे। उन्होंने अब तक 649 चौके लगाए हैं। हर्षल पटेल (29) के पास एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका होगा।