DC बनाम RCB: बैंगलोर ने हासिल की एक रन से जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 22वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को एक रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने एबी डिविलियर्स (75*) की बदौलत 171/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में DC के युवा कप्तान ऋषभ पंत (58*) की शानदार पारी भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह RCB ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 60 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, एबी डिविलियर्स ने 43 गेंदों में 75* रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को 170 के पार पहुंचाया। रजत पाटीदार ने भी 31 रनों की पारी खेली। जवाब में DC ने भी 47 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे। पंत (58*) ने शानदार पारी खेली, लेकिन शिमरॉन हेटमायर (53*) के साथ मिलकर अपनी टीम को जिता नहीं सके।
गेंदों के मामले में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने डिविलियर्स
नौवें ओवर में बल्लेबाजी करने आए एबी डिविलियर्स ने अपनी टीम के लिए शानदार अर्धशतक लगाया। डिविलियर्स ने 42 गेंदों में 75* रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके तथा पांच छक्के शामिल रहे। 3,288 गेंदों में 5,000 रन पूरा करने वाले डिविलियर्स गेंदों के मामले में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। डिविलियर्स (161) पारी के मामले में तीसरे सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
1,000 रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने पंत
DC के कप्तान ऋषभ पंत पारी के चौथे ओवर में ही बल्लेबाजी करने आए थे और उस समय उनकी टीम का स्कोर 28/2 था। पंत ने गेंदों में रनों की शानदार पारी खेली जिसमें चौके तथा छक्के शामिल रहे। इस दौरान पंत ने लीग में अपने 1,000 रन भी पूरे किए। वह (20 साल और 218 दिन) लीग में 1,000 रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
मैच से जुड़े अहम आंकड़ों पर एक नजर
कोहली (909) लीग में दिल्ली के खिलाफ 900 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। डिविलियर्स ने अपनी पूर्व टीम दिल्ली के खिलाफ पांचवां अर्धशतक लगाया है। इस सीजन पर्पल कैप अपने पास रखे हुए तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने मुकाबले में दो विकेट हासिल किए और अब उनके नाम कुल 17 विकेट हो चुके हैं। अमित मिश्रा ने लीग में पांचवीं बार ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया है।