
RCB बनाम CSK: टॉस जीतकर चेन्नई ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 35वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। CSK ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की थी और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं।
RCB पिछले मैच की शर्मनाक हार को भूलकर एक नई शुरुआत करने की कोशिश करेगी।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
जानकारी
आधे घंटे की देरी के बाद हुआ टॉस
टॉस होने से पहले ही शारजाह में आए रेतीले तूफान ने खलल डाला और आधे घंटे की देरी के बाद टॉस हो सका। मुकाबला तय समय से 45 मिनट देरी से शुरु हो रहा है।
प्लेइंग इलेवन
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डूप्लेसी, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वानिंदु हसरंगा, टिम डेविड, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल।
हेड-टू-हेड
चेन्नई का पलड़ा रहा है भारी
IPL में अब तक CSK की टीम RCB के मुकाबले अधिक मैच जीतने में सफल रही है।
Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें CSK ने 17 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RCB सिर्फ नौ मैच ही जीत सकी है। इसके अलावा एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है।
इस सीजन की पहली भिड़ंत में CSK ने 69 रनों से जीत दर्ज की थी।
पिछले मुकाबले
अपने पिछले मुकाबलों में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
दूसरे चरण के अपने पहले मुकाबले में RCB को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने महज 92 के स्कोर पर समेटने के बाद 10 ओवर्स में ही मुकाबला जीत लिया था।
UAE लेग की शुरुआत CSK बनाम मुंबई इंडियंस (MI) मुकाबले के साथ हुई थी। इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ (88*) की शानदार पारी की बदौलत CSK ने खराब शुरुआत के बावजूद मुकाबला जीता था। दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी की थी।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
आक्रामक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने IPL में 245 छक्के लगाए हैं। वह 250 छक्के लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। 2,316 रन बना चुके जडेजा के पास सर्वाधिक रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर (2,334) से आगे निकलने का मौका होगा।
हर्षल पटेल (63) के पास लीग में सर्वाधिक विकेटों के मामले में जैक्स कैलिस (65) और सिद्धार्थ त्रिवेदी (65) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।