CSK बनाम RCB: चेन्नई ने दर्ज की 69 रनों से जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 69 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने रविंद्र जडेजा (62*) की बदौलत 191/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में अच्छी शुरुआत के बाद RCB की पारी लड़खड़ाई और केवल 122/9 रन ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह CSK ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK के लिए फाफ डू प्लेसी (50) और रुतुराज गायकवाड़ (33) ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। इसके बाद जडेजा ने नाबाद 62 रन बनाकर अपनी टीम को 191 के स्कोर तक पहुंचाया। RCB के लिए हर्षल ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। RCB ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए और लक्ष्य का पीछा नहीं कर सके। पड़िकल (34) ने सबसे अधिक रन बनाए और जडेजा (3/13) ने सबसे अधिक विकेट लिए।
जडेजा ने धुंआधार पारी खेलकर बनाए कई रिकॉर्ड्स
पारी के अंतिम ओवर में 36 रन बनाकर 28 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाने वाले रविंद्र जडेजा एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले IPL में तीसरे बल्लेबाज बने हैं। इसके अलावा जडेजा एक ओवर में संयुक्त रूप से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 2011 में क्रिस गेल ने परमेश्वरन के एक ही ओवर में 36 रन बनाए थे। जडेजा ने अपनी पारी में पांच छक्के और चार चौके लगाए।
200 छक्के लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बने रैना
18 गेंदों में 24 रन बनाने वाले सुरेश रैना ने अपनी पारी में तीन छक्के भी लगाए। इस दौरान उन्होंने लीग में अपने 200 छक्के भी पूरे किए और ऐसा करने वाले सातवें बल्लेबाज बने हैं।
हर्षल ने फेंका IPL में संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर
इस सीजन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हर्षल पटेल के लिए पारी का आखिरी ओवर बुरे सपने की तरह रहा। उन्होंने इस ओवर में 37 रन लुटा दिया जिससे कि मोमेंटम CSK की ओर चला गया। यह IPL में संयुक्त रूप से किसी गेंदबाज द्वारा फेंका गया सबसे महंगा ओवर हो गया है। इससे पहले 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरला के लिए खेलते हुए परमेश्वरन ने एक ओवर में 37 रन खर्च किए थे।