PBKS बनाम MI: टॉस जीतकर पंजाब ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS)ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। MI ने इस सीजन चार में से दो और PBKS ने चार में से तीन मैच गंवाए हैं। दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी हैं। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, फैबियन ऐलन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी। मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, किरोन पोलार्ड, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
कुछ ऐसी खेली है अब तक चेन्नई की पिच
चेन्नई में खेले गए पहले छह में से पांच मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की थी। हालांकि, पिछले दो मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है।
मुंबई ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक हुए मुकाबलों में MI की टीम का पलड़ा भारी रहा है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ 12 मैचों में PBKS जीतने में सफल रही है। वहीं पिछले सीजन में MI और PBKS के बीच दो मैच खेले गए, जिसमें से दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
MI के कप्तान रोहित शर्मा (5,368) रनों के मामले में डेविड वॉर्नर (5,384) को पीछे छोड़कर लीग में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। केएल राहुल (2,808) के पास पार्थिव पटेल और (2,848) ब्रेंडन मैकुलम (2,880) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। मोहम्मद शमी (64) विकेटों के मामले में कगीसो रबाडा (65), सिद्धार्थ त्रिवेदी (65) और जैक्स कैलिस (65) से आगे निकल सकते हैं।