KKR बनाम PBKS: टॉस जीतकर पंजाब ने लिया पहले गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 45वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने पंजाब किंग्स (PBKS) की चुनौती है। दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में PBKS ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीद जिंदा रखने के लिए PBKS को इस मुकाबले में जीत की सख्त जरूरत है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, फैबिएन ऐलन, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह। कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, टिम साइफर्ट, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टिम साउथी, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी।
कोलकाता ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक हुए मुकाबलों में KKR का पलड़ा अधिक भारी रहा है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से PBKS ने नौ मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ 19 मैचों में KKR जीतने में सफल रही है। वहीं मौजूदा सीजन में हुई पिछली भिड़ंत में कोलकाता ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।
PBKS का साथ छोड़ चुके हैं गेल
KKR के खिलाफ इस अहम मुकाबले से पहले ही PBKS को एक बड़ा झटका लगा है। दिग्गज टी-20 स्टार क्रिस गेल ने बॉयो-बबल छोड़ दिया है और वह इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। PBKS को बाकी बचे सभी मुकाबले गेल के बिना ही खेलने होंगे। UAE लेग में गेल ने दो मैचों में 15 रन बनाए थे और प्ले-ऑफ में जाने के लिए टीम उनसे बड़ी पारी की उम्मीद में थी।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
भारत में खेले गए सात में से पांच मैचों में हार झेलने वाली KKR ने UAE में खेले चार में से तीन मैच जीते हैं और प्ले-ऑफ की ओर तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं। दूसरी ओर PBKS ने भारत में खेले आठ में से पांच मैच गंवाए थे और UAE में वापसी की उम्मीद थी, लेकिन यहां उन्हें तीन में से दो मैचों में हार मिली है।