Page Loader
बॉयो-बबल की परेशानी के चलते IPL से हटे गेल, PBKS ने की पुष्टि
IPL बबल से बाहर निकले गेल

बॉयो-बबल की परेशानी के चलते IPL से हटे गेल, PBKS ने की पुष्टि

लेखन Neeraj Pandey
Oct 01, 2021
09:03 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के प्ले-ऑफ में जाने की जद्दोजहद में लगी पंजाब किंग्स (PBKS) को बीती रात एक बड़ा झटका लगा है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने टूर्नामेंट के बचे मैचों में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया है। गेल ने लगातार बॉयो-बबल में रहने की परेशानियों का हवाला देते हुए खुद को IPL के बबल से बाहर कर लिया है। वह टी-20 विश्व कप के लिए खुद को फ्रेश रखना चाहते हैं।

बयान

पंजाब किंग्स ने जारी किया अपना बयान

पंजाब किंग्स ने अपने बयान में बताया कि गेल बॉयो-बबल की परेशानियों के कारण IPL के बॉयो-बबल को छोड़ रहे हैं। आगे बताया गया, "CPL बबल में रहने के बाद सीधे IPL के बबल में आने के बाद उन्होंने टी-20 विश्व कप से पहले खुद को फ्रेश रखने की इच्छा जाहिर की थी।" गेल ने भले ही बॉयो-बबल छोड़ दिया है, लेकिन वह UAE में रहकर खुद को मानसिक तौर पर फ्रेश करेंगे।

क्रिस गेल

मानसिक तौर पर खुद को रिचार्ज करना चाहता हूं- गेल

गेल ने बबल से बाहर जाने की अनुमति देने के लिए PBKS को शुक्रिया कहते हुए टीम को आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ महीनों में मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज, CPL और फिर IPL के बबल का हिस्सा बना हूं और मैं मानसिक तौर पर खुद को रिचार्ज करना चाहता हूं। मैं टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की मदद पर फोकस करना चाहता हूं और इसीलिए मैं ब्रेक ले रहा हूं।"

जानकारी

इस सीजन ऐसा रहा गेल का प्रदर्शन

गेल ने इस सीजन 10 मैचों में 193 रन बनाए हैं जिसमें 46 उनका बेस्ट स्कोर रहा है। गेल ने UAE लेग में केवल दो मैच ही खेले जिसमें उनके बल्ले से 15 रन निकले।

प्ले-ऑफ

पंजाब के पास है प्ले-ऑफ में जाने का मौका

पंजाब के पास 11 मैचों में आठ अंक हैं और अभी भी उनकी प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदें जिंदा हैं। यदि उन्होंने अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीत लिए तो फिर वे प्ले-ऑफ में जाने का दावा ठोक सकते हैं। फिलहाल चौथे स्थान के लिए चार टीमों के बीच लड़ाई चल रही है। इस लड़ाई में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सबसे ऊपर है जिनके पास 11 मैचों में 10 अंक हैं।

चुनौती

तमाम खिलाड़ियों ने छोड़ा है UAE लेग

लगातार बबल में रहने की चुनौती को देखते हुए कई खिलाड़ियों ने UAE लेग में हिस्सा ही नहीं लिया है। इंग्लैंड के क्रिस वोक्स, जॉनी बेयरेस्टो और डेविड मलान टूर्नामेंट दोबारा शुरु होने से ठीक पहले हटे हैं। दूसरी ओर झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, रिली मेरेडिथ, डेनिएल सैम्स और पैट कमिंस जैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी UAE लेग शुरु होने से पहले ही खुद को टूर्नामेंट से दूर कर चुके थे।