KKR बनाम DC: टॉस जीतकर कोलकाता ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 41वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें शारजाह में आमने-सामने हैं। प्ले-ऑफ के नजरिए से बेहद अहम मुकाबले में KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। 16 अंकों के साथ DC प्ले-ऑफ में लगभग पहुंच चुकी है तो वहीं KKR को लगातार जीत हासिल करने की जरूरत है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और जरूरी बातें।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टिम साउथी, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर। दिल्ली कैपिटल्स: स्टीव स्मिथ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और आवेश खान।
कोलकाता ने जीते हैं ज्यादा मैच
IPL में अब तक KKR ने DC के मुकाबले ज्यादा मैच जीते हैं। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 14 में KKR ने जीत हासिल की है। दूसरी तरफ DC सिर्फ 12 मैचों में ही जीत सकी है। इसके अलावा एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में DC ने बाजी मारी थी।
ऐसी रही थी दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत
सीजन की पहली भिड़ंत में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154/6 का स्कोर बनाया था। शुभमन गिल (43) और आंद्रे रसेल (27 गेंद 45* रन) ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। जवाब में पृथ्वी शॉ ने महज 18 गेंदों में अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को सात विकेट से जिताया था। शिखर धवन ने भी 46 रनों की शानदार पारी खेली थी। DC से अक्षर पटेल और ललित यादव ने दो-दो विकेट लिए थे।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
641 चौके लगा चुके शिखर धवन के पास 650 चौके लगाने वाला पहला बल्लेबाज बनने का मौका होगा। दिनेश कार्तिक ने अब तक 3,972 रन बनाए हैं और वह 4,000 रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं। अक्षर पटेल (89) सर्वाधिक विकेटों के मामले में आरपी सिंह (90) और प्रवीण कुमार (90) से आगे निकल सकते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा (30) भी मुरली कार्तिक (31) से आगे निकल सकते हैं।