DC बनाम RR: टॉस जीतकर राजस्थान ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 36वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। 14 अंकों के साथ DC फिलहाल दूसरे स्थान पर है तो वहीं RR आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है। प्ले-ऑफ को ध्यान में रखते हुए RR के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और आवेश खान। राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, तबरेज शाम्सी, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया और कार्तिक त्यागी।
लगभग बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें
IPL में अब तक RR और DC का पलड़ा लगभग बराबरी पर रहा है। cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से RR को 12 में तो वहीं DC को 11 में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले तीन में से दो मुकाबलों में DC को जीत मिली है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में RR ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी।
दोनों टीमों ने जीते थे अपने-अपने पिछले मुकाबले
DC ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आठ विकेट से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH 134 रन ही बना सकी थी जिसे DC ने श्रेयस अय्यर (47) की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया था। RR ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 186 रनों का लक्ष्य देने के बाद दो रन से मैच जीता था। कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में चार रन बचाते हुए RR को जीत दिलाई थी।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
88 विकेट ले चुके अक्षर पटेल सर्वाधिक विकेटों के मामले में प्रज्ञान ओझा (89) से आगे निकल सकते हैं। कगीसो रबाडा (72) भी मुनफ पटेल (74) को पीछे छोड़ सकते हैं। लीग में सर्वाधिक रनों के मामले में संजू सैमसन (2,865) के पास ब्रेंडन मैकुलम (2,880) से आगे निकलने का मौका होगा। पृथ्वी शॉ (1,145) DC के लिए रनों के मामले में गौतम गंभीर (1,182) से आगे निकल सकते हैं।