
RR बनाम DC: मिलर-मॉरिस ने दिलाई राजस्थान को जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सातवें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को तीन विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने ऋषभ पंत (51) की बदौलत 147/8 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में RR की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन डेविड मिलर (62) की अच्छी पारी की बदौलत उन्होंने जीत हासिल की।
आइए जानते हैं कैसा रहा मैच और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह RR ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने ऋषभ पंत (51) की बदौलत 147/8 का स्कोर खड़ा किया था। डेब्यू कर रहे ललित यादव (20) और टॉम कर्रन (21) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। RR के लिए जयदेव उनादकट ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।
स्कोर का पीछा करते हुए RR का स्कोर 10वें ओवर तक 42/5 था। हालांकि, मिलर (62) ने दसवां अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को संभाला। क्रिस मॉरिस (18 गेंद 36*) ने अपनी टीम को जीत दिलाई।
क्या आप जानते हैं?
वानखेड़े में पहली बार बिना छक्के के समाप्त हुई कोई IPL पारी
DC के बल्लेबाजों ने इस कदर संघर्ष किया कि पूरी पारी के दौरान वे एक छक्का भी नहीं लगा सके। यह पहला मौका है जब वानखेड़े में किसी टीम की पारी बिना छक्के के खत्म हुई है।
ऋषभ पंत
लगातार जारी है पंत की शानदार फॉर्म
चौथे ओवर में जब पंत बल्लेबाजी करने आए थे तब DC 16 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद पंत ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी करनी जारी रखी। उन्होंने 32 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके शामिल रहे।
2017 से नंबर चार या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए यह पंत का 12वां अर्धशतक था।उनके बाद एबी डिविलियर्स (9) ने इस पोजीशन पर दूसरे सबसे अधिक अर्धशतक लगाए हैं।
पावरप्ले
दोनों टीमों को पावरप्ले में लगे झटके
मुंबई के मैदान पर धुंआधार बल्लेबाजी देखने को मिलती है, लेकिन आज के मुकाबले में दोनों ही टीमों के लिए पावरप्ले में बल्लेबाजी आसान नहीं रही। दोनों ही टीमों ने पावरप्ले में तीन-तीन विकेट गंवाए।
DC पावरप्ले में केवल 36 तो वहीं RR केवल 26 रन ही बना सकी थी। दोनों टीमों के लिए पावरप्ले में विकेट तेज गेंदबाजों ने हासिल किए। पिच पर घास थी जिसका फायदा तेज गेंदबाजों ने हासिल किया।
जानकारी
उनादकट ने पावरप्ले में की अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
पावरप्ले में 12 रन देकर तीन विकेट लेना उनादकट के IPL करियर की सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले गेंदबाजी है। इससे पहले उन्होंने 2017 में पावरप्ले में दो ओवर में पांच रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।