DC बनाम RCB: टॉस जीतकर दिल्ली ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 22वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों ने इस सीजन चार-चार मैच जीते हैं। DC दूसरे तो वहीं RCB तीसरे स्थान पर है। इस मुकाबले को जीतकर दोनों ही टीमें पहले स्थान पर जाना चाहेंगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
DC की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, शिमरॉन हेटमायर, इशांत शर्मा, कगीसो रबाडा, आवेश खान और अमित मिश्रा। RCB की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंग्टन सुंदर, काइल जैमीसन, डेनियल सैम्स, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार और युजवेंद्र चहल।
बैंगलोर ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक हुए मुकाबलों में RCB की टीम ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 14 में RCB ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ DC सिर्फ 10 मुकाबलों में ही जीत हासिल कर सकी है। इनके अलावा एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। वहीं पिछले सीजन में दोनों मैचों में DC ने जीते हैं।
अहमदाबाद में देखी गई थी काफी ज्यादा ओस
अहमदाबाद में इस सीजन का पहला मुकाबला बीते सोमवार को खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 123 रन ही बना सकी थी। मैच में काफी ज्यादा ओस भी देखने को मिला था।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
शिखर धवन के अब तक 181 मैचों में 5,456 रन हैं। वह 5,500 रनों को आंकड़े को पार करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। शिखर रनों के मामले में सुरेश रैना (5,472) को पीछे छोड़ सकते हैं। अगर अजिंक्या रहाणे (3,941) खेलते हैं तो वह लीग में 4,000 रन पूरे कर सकते हैं। विकेटों के मामले में कगीसो रबाडा, जैक्स कैलिस (65) और सिद्धार्ध त्रिवेदी (65) से आगे निकल सकते हैं।