CSK बनाम RCB: टॉस जीतकर चेन्नई ने लिया बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। टॉप-2 में मौजूद दो टीमों के बीच होने जा रही इस भिड़ंत में रोमांच अपने चरम पर रहने की उम्मीद है। CSK जरूर RCB के विजयरथ को रोकने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
CSK की प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू डुप्लेसी, ड्वेन ब्रावो, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और दीपक चाहर। RCB की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंग्टन सुंदर, काइल जैमीसन, डेनियल क्रिस्चियन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल।
मुंबई में नहीं पड़ता पहले या बाद में गेंदबाजी करने का अधिक असर
मुंबई में खेले गए इस सीजन के पिछले पांच में से तीन मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। इस सीजन खेले गए सभी मैचों की बात करें तो नौ में से पांच मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं।
चेन्नई का पलड़ा रहा है भारी
IPL में अब तक CSK की टीम RCB के मुकाबले अधिक मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें CSK ने 16 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RCB सिर्फ नौ मैच ही जीत सकी है। इसके अलावा एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है। वहीं पिछले सीजन में आपस में हुए मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
सुरेश रैना ने IPL में अब तक 5,448 रन बनाए हैं। वह 5,500 रनों के आंकड़े को पार करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। विराट कोहली (887) CSK के खिलाफ 900 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। रविंद्र जडेजा (2,199) रनों के मामले में श्रेयस अय्यर (2,200) को पीछे छोड़ देंगे। विकेटों के मामले में शार्दुल ठाकुर (49), क्रुनाल पंड्या (49) को पीछे छोड़ सकते हैं।