Page Loader
SRH बनाम DC: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

SRH बनाम DC: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Apr 24, 2021
04:30 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 20वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) से कड़ी चुनौती मिलेगी। DC ने इस सीजन चार में से तीन मैच जीते हैं तो वहीं SRH ने चार में से तीन मैचों में हार झेली है। दोनों टीमों ने आपस में कई मुकाबले खेले हैं और लगभग सभी मैच काफी रोमांचक रहे हैं। आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन।

हेड-टू-हेड

SRH ने हासिल की है जीत

अब तक हुए मुकाबलों में SRH का पलड़ा अधिक भारी रहा है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 18 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से DC ने सात मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ 11 मैचों में SRH जीतने में सफल रही है। वहीं पिछले सीजन में DC और SRH के बीच दो मैच खेले गए, जिसमें से SRH ने दोनों में जीत हासिल की थी।

दिल्ली

दिल्ली की ओर से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

DC की मौजूदा टीम से अजिंक्या रहाणे ने SRH के खिलाफ 17 मैचों में 26.46 की औसत से 397 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 70 का रहा है। वहीं ऋषभ पंत ने SRH के विरुद्ध 12 मैचों में 394 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उमेश यादव ने SRH के खिलाफ 15 मैचों में 3/26 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 12 विकेट लिए हैं।

हैदराबाद

हैदराबाद की ओर से इन खिलाड़ियों ने किया है सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

SRH की मौजूदा टीम से डेविड वॉर्नर ने DC के खिलाफ 13 मैचों में 40.18 की औसत से 442 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं मनीष पाण्डेय ने DC के खिलाफ 20 मैचों में 440 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में संदीप शर्मा ने DC के खिलाफ 14 मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं जिसमें 4/20 उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर लीग में 49 अर्धशतक लगा चुके हैं और वह 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। 199 छक्के लगा चुके वॉर्नर के पास 200 छक्के पूरे करने का भी मौका रहेगा। अब तक केवल छह बल्लेबाज ही 200 छक्के पूरे कर सके हैं। कगीसो रबाडा (65) लीग में सबसे अधिक विकेटों के मामले में मोहम्मद शमी (66) से आगे निकल सकते हैं।