RR बनाम MI: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 51वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) की भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमें प्ले-ऑफ की रेस में बनी हुई हैं और दोनों को ही जीत की सख्त जरूरत है। इस मुकाबले में जो भी टीम हारती है उसके लिए प्ले-ऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे। आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है इन दो टीमों का प्रदर्शन।
लगभग बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें
IPL में अब तक दोनों टीमों का मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक RR और MI के बीच कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने 12 में तो वहीं RR ने 11 में जीत हासिल की है। इसके अलावा एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुई पहली भिड़ंत में मुंबई ने सात विकेट से जीत हासिल की थी।
राजस्थान के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
RR की मौजूदा टीम से संजू सैमसन ने MI के खिलाफ 17 मैचों में 30.50 की औसत से 488 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने पांच अर्धशतक भी लगाए हैं। इस दौरान सैमसन का स्ट्राइक-रेट 140 से अधिक का रहा है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में जयदेव उनादकट ने 14 मैचों में 2/19 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 14 विकेट लिए हैं। क्रिस मॉरिस ने भी 10 मैचों में नौ विकेट लिए हैं।
मुंबई के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
MI के कप्तान रोहित शर्मा ने RR के खिलाफ 23 मैचों में 22.90 की औसत से 504 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 73 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक भी लगाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने 10 मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 335 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत 41.87 का रहा है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में पीयूष चावला ने 19 मैचों में 24.80 की औसत से 21 विकेट लिए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
जसप्रीत बुमराह ने अब तक 126 विकेट लिए हैं और उन्होंने ये सभी विकेट MI के लिए खेलते हुए लिए हैं। इस मुकाबले में दो विकेट लेते ही वह हरभजन सिंह (127) को पछाड़कर MI के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। सूर्यकुमार यादव (245) लीग में अपने 250 चौके पूरे कर सकते हैं। डेविड मिलर (1,959) लीग में अपने 2,000 रन पूरे कर सकते हैं।