Page Loader
RCB बनाम CSK: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
आमने-सामने होंगी विराट और धोनी की टीमें

RCB बनाम CSK: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Sep 23, 2021
05:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 35वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का आमना-सामना होगा। RCB के लिए दूसरे चरण की शुरुआत अच्छी नहीं रही है क्योंकि UAE में पहले मुकाबले में ही उनकी टीम 92 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। दूसरी ओर CSK ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है इन टीमों का प्रदर्शन।

हेड-टू-हेड

चेन्नई का पलड़ा रहा है भारी

IPL में अब तक CSK की टीम RCB के मुकाबले अधिक मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें CSK ने 17 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RCB सिर्फ नौ मैच ही जीत सकी है। इसके अलावा एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में CSK ने 69 रनों से जीत दर्ज की थी।

RCB

RCB के इन खिलाड़ियों किया है उम्दा प्रदर्शन

RCB की मौजूदा टीम से विराट कोहली ने CSK के खिलाफ 27 मैचों में 40.68 की औसत से 895 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने आठ अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं एबी डिविलियर्स ने CSK के खिलाफ 25 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 520 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.60 का रहा है। युजवेंद्र चहल ने CSK के खिलाफ 12 मैचों में 3/40 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 13 विकेट लिए हैं।

CSK

CSK के इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

CSK की मौजूदा टीम से एमएस धोनी ने RCB के खिलाफ 30 मैचों में 41.25 की औसत से 825 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 84* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ चार अर्धशतक भी लगाए हैं। सुरेश रैना ने RCB के खिलाफ 29 मैचों में चार अर्धशतकों की बदौलत से 685 रन अपने नाम किए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने RCB के खिलाफ 27 मैचों में 22.30 की औसत से 23 विकेट लिए हैं।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

आक्रामक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने IPL में 245 छक्के लगाए हैं। वह 250 छक्के लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। 2,316 रन बना चुके जडेजा के पास सर्वाधिक रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर (2,334) से आगे निकलने का मौका होगा। हर्षल पटेल (63) के पास लीग में सर्वाधिक विकेटों के मामले में जैक्स कैलिस (65) और सिद्धार्थ त्रिवेदी (65) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।