IPL 2021, MI बनाम SRH: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का नौवां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। MI ने रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हार से शुरुआत की थी, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को रोमांचक मुकाबले में हराया था। SRH ने KKR और RCB के खिलाफ अपने दो मैच गंवाए हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा है अब तक MI और SRH का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन।
बराबरी पर दोनों टीमें
अब तक IPL में MI और SRH बराबरी पर रहे हैं। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 16 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने आठ मैच जीते हैं। दूसरी तरफ SRH ने भी आठ मैचों में जीत हासिल की है। पिछले सीजन एक मैच में MI ने SRH को 34 रनों से और दूसरे में SRH ने MI को दस विकेट से हराया था।
मौजूदा टीमों से इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
SRH की मौजूदा टीम से MI के खिलाफ सर्वाधिक रन डेविड वॉर्नर ने बनाए हैं। वॉर्नर ने 18 मैच में 44.64 की औसत से 625 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 90* के उच्चतम स्कोर के साथ छह अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ MI की मौजूदा टीम से किरोन पोलार्ड ने SRH के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं। पोलार्ड ने SRH के खिलाफ 15 मैचों में 42.55 की औसत से 383 रन बनाए हैं।
मौजूदा टीमों से इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
SRH की मौजूदा टीम से MI के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। भुवनेश्वर ने MI के खिलाफ 14 मैचों में 6.02 के इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है। MI की मौजूदा टीम से जसप्रीत बुमराह ने SRH के खिलाफ 10 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 24 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
IPL में अपने 144 मैचों में वॉर्नर ने अब तक 196 छक्के लगाए हैं। वह MI के खिलाफ आगामी मैच में 200 छक्के के आंकड़े तक पहुंच सकते है। इसके अलावा वॉर्नर (49) लीग में 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन सकते हैं। ट्रेंट बोल्ट (66) लीग में विकेटों के मामले में अशोक डिंडा (68) से आगे निकल सकते हैं। क्रुणाल पंड्या (48) लीग में अपने 50 विकेट पूरे सकते हैं।