MI बनाम RR: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 24वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें 29 अप्रैल को दोपहर 03:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। अब तक दोनों टीमों ने पांच में से दो मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में अगला मुकाबला जीतकर दोनों टीमें अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेंगी। आइए जानते हैं अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है MI और RR का प्रदर्शन।
अब तक बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें
IPL में अब तक दोनों टीमों का मुकाबला बराबरी का रहा है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक RR और MI के बीच कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 11-11 में जीत हासिल की है। इसके अलावा एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है। वहीं UAE में खेले गए पिछले सीजन में दोनों टीमों ने आपस में एक-एक मुकाबले जीते थे।
राजस्थान के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
RR की मौजूदा टीम से संजू सैमसन ने MI के खिलाफ 16 मैचों में लगभग 30 की औसत से 446 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने पांच अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं जोस बटलर ने पांच मैचों में 86 की अविश्वसनीय औसत से 259 रन बनाए हैं। उन्होंने MI के खिलाफ तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में जयदेव उनादकट ने 13 मैचों में 2/19 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 14 विकेट लिए हैं।
मुंबई के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
MI के कप्तान रोहित शर्मा ने RR के खिलाफ 22 मैचों में 22.33 की औसत से 490 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 73 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव ने नौ मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 319 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत 45.57 का रहा है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में पीयूष चावला ने 19 मैचों में 24.80 की औसत से 21 विकेट लिए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
रोहित शर्मा (5,431 रन) IPL में 5,500 रनों के आंकड़े को पार करने वाले विराट कोहली के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। वहीं रनों के मामले में वह शिखर धवन (5,462) और सुरेश रैना (5,472) से आगे निकल सकते हैं। विकेटों के मामले में RR के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस (89) के पास प्रज्ञान ओझा (89), आरपी सिंह (90) और प्रवीण कुमार (90) से आगे निकलने का मौका होगा।