KKR बनाम DC: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन में मंगलवार को एक बार फिर से डबल हेडर देखने को मिलेगा। डबल हेडर की शुरुआत दोपहर में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होने वाले मुकाबले के साथ होगी। KKR केवल एक दिन के आराम के बाद दोबारा मैदान पर उतरेगी तो वहीं DC ने शनिवार को अपना आखिरी मैच खेला था। आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है इन टीमों का प्रदर्शन।
कोलकाता ने जीते हैं ज्यादा मैच
IPL में अब तक KKR ने DC के मुकाबले ज्यादा मैच जीते हैं। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 14 में KKR ने जीत हासिल की है। दूसरी तरफ DC सिर्फ 12 मैचों में ही जीत सकी है। इसके अलावा एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में DC ने बाजी मारी थी।
कोलकाता ने इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
KKR के टीम से दिनेश कार्तिक ने DC के खिलाफ 19 मैचों में 26.64 की औसत से 453 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं करुण नायर ने सात मैचों में 43 की औसत और तीन अर्धशतक की मदद से 258 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में सुनील नरेन ने 16 मैचों में 4/13 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 17 विकेट लिए हैं।
दिल्ली के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
DC की टीम से शिखर धवन ने KKR के खिलाफ 26 मैचों में लगभग 29.36 की औसत से 734 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 97* के सर्वोच्च स्कोर के साथ छह अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वहीं अजिंक्या रहाणे ने 20 मैचों में दो अर्धशतक की बदौलत 478 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में अमित मिश्रा ने 20 मैचों में 3/14 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 17 विकेट लिए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
641 चौके लगा चुके शिखर धवन के पास 650 चौके लगाने वाला पहला बल्लेबाज बनने का मौका होगा। दिनेश कार्तिक ने अब तक 3,972 रन बनाए हैं और वह 4,000 रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं। अक्षर पटेल (89) सर्वाधिक विकेटों के मामले में आरपी सिंह (90) और प्रवीण कुमार (90) से आगे निकल सकते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा (30) भी मुरली कार्तिक (31) से आगे निकल सकते हैं।