Page Loader
DC बनाम RR: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
DC बनाम RR: दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

DC बनाम RR: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Sep 24, 2021
03:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 36वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला शनिवार की दोपहर अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेला जाएगा। DC जहां क्वालिफिकेशन के करीब है तो वहीं RR को प्ले-ऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए लगातार जीत हासिल करने की जरूरत है। आइए जानते हैं अब तक कैसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन।

हेड-टू-हेड

लगभग बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें

IPL में अब तक RR और DC का पलड़ा लगभग बराबरी पर रहा है। cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से RR को 12 में तो वहीं DC को 11 में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले तीन में से दो मुकाबलों में DC को जीत मिली है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में RR ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी।

सर्वाधिक रन

मौजूदा टीमों से इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन

RR की मौजूदा टीम से DC के खिलाफ सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाए हैं। मिलर ने DC के खिलाफ 15 मैचों में 38.40 की औसत से 384 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 62 रन रहा है। दूसरी तरफ DC की मौजूदा टीम से RR के खिलाफ सर्वाधिक रन शिखर धवन ने बनाए हैं। धवन ने RR के खिलाफ 20 मैचों में 30.88 की औसत से 556 रन बनाए हैं।

सर्वाधिक विकेट

मौजूदा टीमों से ये गेंदबाज रहे हैं सबसे सफल

DC की मौजूदा टीम से RR के खिलाफ अमित मिश्रा सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। अनुभवी मिश्रा ने RR के खिलाफ 19 मैचों में 16.10 की औसत से 30 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 6.90 रहा है। दूसरी तरफ RR की मौजूदा टीम में जयदेव उनादकट ने DC के खिलाफ सर्वाधिक 19 विकेट लिए हैं। उन्होंने नौ मैचों में 13.42 की औसत से ये विकेट झटके हैं।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

88 विकेट ले चुके अक्षर पटेल सर्वाधिक विकेटों के मामले में प्रज्ञान ओझा (89) से आगे निकल सकते हैं। कगीसो रबाडा (72) भी मुनफ पटेल (74) को पीछे छोड़ सकते हैं। लीग में सर्वाधिक रनों के मामले में संजू सैमसन (2,865) के पास ब्रेंडन मैकुलम (2,880) से आगे निकलने का मौका होगा। प्लेइंग इलेवन में मौका मिला तो डेविड मिलर (1,952) लीग में अपने 2,000 रन पूरे कर सकते हैं।