Page Loader
DC बनाम CSK: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
पंत के सामने होगी धोनी की चुनौती

DC बनाम CSK: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Oct 03, 2021
05:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 50वें मुकाबले में अंक तालिका की दो टॉप टीमें आपस में भिड़ेंगी। दुबई में होने वाले इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आपस में भिड़ेंगी। दोनों ही टीमों के पास फिलहाल 18-18 अंक हैं। प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी दोनों टीमों की नजरें अब टॉप फिनिश करने पर हैं। आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन।

हेड-टू-हेड

अब तक CSK का पलड़ा रहा है भारी

IPL में CSK ने DC के ऊपर अपना दबदबा बनाकर रखा है। cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 24 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 15 मैच CSK ने जीते हैं। दूसरी तरफ DC सिर्फ नौ मैच ही जीत सकी है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में लगातार DC को जीत मिली है और इसी कारण CSK के खिलाफ उनके जीत प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है।

सर्वाधिक रन

रनों के मामले में धोनी और धवन हैं आगे

DC के खिलाफ एमएस धोनी ने 25 पारियों में 31.05 की औसत के साथ 590 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 63* के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीन अर्धशतक लगाए हैं। शिखर धवन ने CSK के खिलाफ 24 पारियों में 43.10 की औसत के साथ 862 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 101* के सर्वोच्च के स्कोर के साथ एक शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। धवन इस दौरान दो बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं।

सर्वाधिक विकेट

मिश्रा और ब्रावो ने लिए हैं सबसे अधिक विकेट

CSK के खिलाफ DC के अमित मिश्रा ने सबसे अधिक विकेट लिए हैं। मिश्रा ने 16 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं। कगीसो रबाडा तीन मैचों में ही पांच विकेट चटका चुके हैं। DC के खिलाफ CSK के ड्वेन ब्रावो ने सबसे अधिक 19 विकेट चटकाए हैं। ब्रावो ने ये विकेट 20 मैचों में हासिल किए हैं। रविंद्र जडेजा ने भी 28 मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

646 चौके लगा चुके शिखर धवन लीग में 650 चौके पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। फाफ डु प्लेसिस (248) भी अपने 250 चौके पूरे कर सकते हैं। अंबाती रायडू (3,856) सर्वाधिक रनों के मामले में शेन वॉटसन (3,874) से आगे निकल सकते हैं। इसके अलावा वह (147) अपने 150 छक्के भी पूरे कर सकते हैं। दीपक चाहर (56) सर्वाधिक विकेटों के मामले में शेन वॉर्न (57) को पीछे छोड़ सकते हैं।