CSK बनाम RCB: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 19वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें 25 अप्रैल को आमने-सामने होंगी।
अब तक RCB ने अपने सभी चारों मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ CSK ने चार में से तीन मैच जीते हैं।
ऐसे में अगले मैच में CSK के सामने RCB के विजय रथ को रोकने की चुनौती होगी।
आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन।
हेड-टू-हेड
चेन्नई का पलड़ा रहा है भारी
IPL में अब तक CSK की टीम RCB के मुकाबले अधिक मैच जीतने में सफल रही है।
Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें CSK ने 16 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RCB सिर्फ नौ मैच ही जीत सकी है।
इसके अलावा एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है।
वहीं पिछले सीजन में आपस में हुए मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे।
RCB
बैंगलोर के इन खिलाड़ियों किया है उम्दा प्रदर्शन
RCB की मौजूदा टीम से विराट कोहली ने CSK के खिलाफ 26 मैचों में 42.23 की औसत से 887 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने आठ अर्धशतक भी लगाए हैं।
वहीं एबी डिविलियर्स ने CSK के खिलाफ 24 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 516 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154.49 का रहा है।
वहीं युजवेंद्र चहल ने CSK के खिलाफ 11 मैचों में 3/40 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 12 विकेट लिए हैं।
CSK
चेन्नई के इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
CSK की मौजूदा टीम से धोनी ने RCB के खिलाफ 30 मैचों में 39.71 की औसत से 834 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 84* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ चार अर्धशतक भी लगाए हैं।
वहीं रैना ने RCB के खिलाफ 29 मैचों में पांच अर्धशतक से 755 रन अपने नाम किए हैं।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने RCB के खिलाफ 26 मैचों में 25 की औसत से 20 विकेट लिए हैं।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
सुरेश रैना ने IPL में अब तक 5,448 रन बनाए हैं। वह 5,500 रनों के आंकड़े को पार करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं।
विराट कोहली (887) CSK के खिलाफ 900 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।
रविंद्र जडेजा (2,199) रनों के मामले में श्रेयस अय्यर (2,200) को पीछे छोड़ देंगे।
विकेटों के मामले में शार्दुल ठाकुर (49), क्रुनाल पंड्या (49) को पीछे छोड़ सकते हैं