Page Loader
IPL 2021, SRH बनाम KKR: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

IPL 2021, SRH बनाम KKR: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

Apr 10, 2021
02:37 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 11 अप्रैल को खेला जाएगा। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेगी। KKR की अगुवाई इयोन मोर्गन करेंगे जबकि डेविड वार्नर SRH की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। आइए जानते हैं अब तक कैसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन। ​

आमने-सामने

KKR का पलड़ा रहा है भारी

अब तक के IPL इतिहास में KKR ने SRH के ऊपर अपना दबदबा बनाकर रखा है। cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 19 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 12 मैच KKR ने जीते हैं। दूसरी तरफ SRH सिर्फ सात मैच ही जीत सकी है। पिछले सीजन में दोनों टीमों ने आपस में दो मैच खेले थे और दोनों में ही KKR को जीत मिली थी।

गेंदबाजी

मौजूदा टीम में इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट

SRH के भुवनेश्वर कुमार ने KKR के खिलाफ 21 मैचों में 21.37 की गेंदबाजी औसत 27 से विकेट लिए हैं। वह KKR के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस बीच उनका इकॉनमी 7.59 का रहा है। दूसरी तरफ KKR की ओर से कुलदीप यादव ने SRH के खिलाफ 10 मैचों में 3/35 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ 10 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 7.62 का रहा है।

बल्लेबाजी

मौजूदा टीमों से इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन

डेविड वार्नर ने KKR के खिलाफ 23 मैचों में 45.60 की औसत से 912 रन बनाए हैं। वह KKR के खिलाफ SRH की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। दूसरी तरफ KKR के दिनेश कार्तिक ने SRH के खिलाफ 18 मैचों में 39 की उच्चतम स्कोर के साथ 259 रन बनाए हैं।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

अपने 142 मैचों में वॉर्नर ने अब तक 195 छक्के लगाए हैं। वह पहले मैच में 200 छक्के के आंकड़े तक पहुंच सकते है। वार्नर (912) KKR के खिलाफ 1,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। रसेल ने IPL में 31.04 की औसत से 1,459 रन बनाए हैं। वह 41 रन और बनाते ही 1,500 रनों के आंकड़े को छू लेंगे। KKR की ओर से शुभमन गिल (939) के पास 1,000 रन पूरा करने का मौका होगा।