Page Loader
CSK बनाम SRH: हैदराबाद ने दिया 172 रनों का लक्ष्य, वॉर्नर-पांडे ने लगाए अर्धशतक

CSK बनाम SRH: हैदराबाद ने दिया 172 रनों का लक्ष्य, वॉर्नर-पांडे ने लगाए अर्धशतक

Apr 28, 2021
09:12 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171/3 का स्कोर बनाया है। SRH से डेविड वॉर्नर (57) और मनीष पांडे (61) ने अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरी तरफ CSK की ओर से लुंगी एनगीडी ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए। SRH की बल्लेबाजी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले

हैदराबाद ने की धीमी शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH पॉवरप्ले का फायदा उठाने में नाकाम रही। शुरुआती छह ओवरों के बाद SRH का स्कोर 39/1 रहा और इस दौरान टीम ने जॉनी बेयरस्टो का विकेट गंवाया। बेयरस्टो सिर्फ सात रन बनाकर 22 के टीम स्कोर पर सैम कर्रन का शिकार बने। पॉवरप्ले में कप्तान वॉर्नर ने 23 गेंदों में 19 रन बनाए। इस बीच मनीष पांडेय आठ गेंदों का सामना करके सिर्फ 10 रन ही बना सके।

उपलब्धि

50 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने वॉर्नर

SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपने IPL करियर का 50वां अर्धशतक 50 गेंदों में पूरा किया। वह IPL में 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 55 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली। उन्हें लुंगी एनगीडी ने पारी के 18वें ओवर में 128 के टीम स्कोर पर आउट किया। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान वॉर्नर ने अपने टी-20 करियर के 10,000 रन भी पूरे किए हैं।

बल्लेबाजी

मनीष पांडे ने लगाया अर्धशतक, शतकीय साझेदारी की

बेयरस्टो के विकेट के बाद मनीष पांडे बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 35 गेंदों में अपने IPL करियर का 20वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने कप्तान वॉर्नर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला। पांडे ने 46 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में पांच चौके और एक छक्का भी लगाए।

गेंदबाजी

ऐसा रहा चेन्नई के गेंदबाजों का प्रदर्शन

आज के मुकाबले में CSK ने अपने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। लुंगी एनगीडी ने चार ओवरों में 35 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवरों में 44 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं ले सके। सैम कर्रन ने चार ओवरों में 30 रन देकर एक विकेट लिया। मोईन अली ने दो ओवरों में बिना विकेट लिए 16 रन दिए।