PBKS बनाम SRH: सनराइजर्स ने नौ विकेट से जीता मुकाबला, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को नौ विकेट से हराते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब केवल 120 के स्कोर पर सिमट गई थी।
जवाब में हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरेस्टो (63*) ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह SRH ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की पारी 120 के स्कोर पर समाप्त हुई। पंजाब के लिए शाहरुख खान और मयंक अग्रवाल ने सबसे अधिक 22-22 रन बनाए। खलील अहमद ने हैदराबाद के लिए सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।
स्कोर का पीछा करते हुए हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर (37) और जॉनी बेयेरस्टो (63*) ने पहले विकेट के लिए 73 रनों की शानदार साझेदारी की जिसकी बदौलत उनकी टीम को जीत हासिल हुई।
जानकारी
हैदराबाद के खिलाफ सबसे अधिक बार ऑल आउट होने वाली टीम बनी पंजाब
यह चौथा मौका है जब हैदराबाद ने पंजाब को ऑल आउट किया है। पंजाब अब हैदराबाद के खिलाफ सबसे अधिक बार ऑल आउट होने वाली टीम बन गई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी हैदराबाद ने तीन बार ऑल आउट किया है।
केएल राहुल
सबसे तेज 5,000 टी-20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने राहुल
भले ही राहुल ने केवल चार रन ही बनाए, लेकिन उन्होंने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल राहुल सबसे तेज 5,000 टी-20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। 143 पारियों में यह कारनामा करने वाले राहुल ने विराट कोहली (167) को पीछे छोड़ा है।
इसके अलावा क्रिस गेल (132 पारी) के बाद वह दुनिया में दूसरे सबसे तेज 5,000 टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
पंजाब
पंजाब ने गंवाए लगातार अंतराल पर विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम पावरप्ले में केवल 32 रन ही बना सकी। टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और 63 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।
अंत में शाहरुख खान ने 17 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली और मुरुगन अश्विन ने भी नौ रनों का योगदान दिया। टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और दो गेंद शेष रहते ही ऑल आउट हो गई।