IPL: दिल्ली के खिलाफ कैसा रहा है संजू सैमसन का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 36वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें अबू धाबी में 03:30 बजे से आमने-सामने होंगी। दूसरे चरण के अपने पहले मैच में संजू सैमसन पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में वह आज होने वाले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम की स्थिति में सुधार करना चाहेंगे। सैमसन के दिल्ली के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
सैमसन का IPL करियर और दिल्ली के खिलाफ प्रदर्शन
सैमसन ने IPL करियर में 115 मैच खेले हैं, जिसमें 28.65 की औसत से 2,865 रन बनाए हैं। ये रन उन्होंने 134.69 के स्ट्राइक रेट से अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं। दिल्ली के खिलाफ सैमसन ने 12 मैचों में आठ चौकों और नौ छक्कों की मदद से 164 रन बनाए हैं। ये रन उन्होंने 16 की औसत और 126 की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं।
दिल्ली के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ सैमसन का प्रदर्शन
सैमसन ने अश्विन के खिलाफ 39 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ अश्विन ने सैमसन को एक बार आउट किया है। अक्षर पटेल के खिलाफ सैमसन ने 48 गेंदों में 51 रन बनाए हैं। इस बीच अक्षर ने दो बार उन्हें आउट किया है। तेज गेंदबाज रबाडा के खिलाफ सैमसन ने चार गेंदों में पांच रन बनाए हैं। वहीं रबाडा ने इस बीच एक बार सैमसन का विकेट लिया है।
स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ सैमसन का प्रदर्शन
सैमसन ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 1,744 रन बनाए हैं जिसमें 69 छक्के और 166 चौके शामिल हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ सैमसन 61 बार आउट भी हो चुके हैं। इस बीच उनका औसत 28.59 का रहा है। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ सैमसन 1,121 रन बना चुके हैं और 35 बार उनका शिकार भी बने हैं। इस दौरान सैमसन ने 57 छक्के और 51 चौके भी लगाए हैं।
इस सीजन में शानदार रहे हैं सैमसन
कप्तान संजू सैमसन इस सीजन में राजस्थान से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने IPL 2021 में अब तक आठ मैचों में 40.14 की औसत और 144.10 की स्ट्राइक रेट से 281 रन बना लिए हैं। इस बीच सैमसन ने एक शतक भी लगाया है। उन्होंने मौजूदा सीजन में 11 छक्के और 26 चौके लगाए हैं। वहीं विकेटकीपिंग में सैमसन ने छह कैच भी पकड़े हैं।