
IPL 2021, RR बनाम PBKS: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें संस्करण में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) का आमना-सामना होगा। दोनों ही टीमें इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी।
इस सीजन के लिए दोनों ही टीमों ने कई सारे नए खिलाड़ियों को खरीदा है और सभी खिलाड़ी अपनी नई टीमों के लिए अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे।
आइए जानते हैं अब तक कैसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन।
हेड टू हेड
लगभग बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें
अब तक के इतिहास में RR और PBKS के बीच खेले गए मुकाबलों में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर रही हैं।
Cricketpedia के मुताबिक मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 21 मैच खेले गए हैं। इनमें से 12 मैचों में RR ने और नौ मैचों में PBKS ने जीत हासिल की है।
पिछले सीजन में दोनों टीमों ने आपस में दो मैच खेले थे और दोनों में ही RR को जीत मिली थी।
बल्लेबाजी
मौजूदा टीमों से इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
मौजूदा बल्लेबाजों में केएल राहुल ने RR के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं। राहुल ने नौ मैचों में 55.71 की औसत के साथ 390 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं।
RR के मौजूदा बल्लेबाजों में संजू सैमसन ने PBKS के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं। सैमसन ने 16 मैचों में 39.38 की औसत के साथ 512 रन बनाए हैं। सैमसन ने इस दौरान दो अर्धशतक लगाए हैं।
गेंदबाज
मौजूदा टीम में इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
मौजूदा गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने RR के खिलाफ सात मैचों में सात विकेट लिए हैं। इस दौरान 53 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
RR के लिए मौजूदा गेंदबाजों में जोफ्रा आर्चर ने छह मैचों में सात विकेट लिए हैं। क्रिस मॉरिस ने भी 11 मैचों में 13 विकेट लिए हैं, लेकिन वह RR के लिए इस सीजन पहली बार खेलते दिखेंगे।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज क्रिस गेल ने अब तक लीग में सबसे अधिक 349 छक्के लगाए हैं। वह लीग में 350 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। संजू सैमसन ने अब तक 191 चौके लगाए हैं और वह 200 चौके लगाने वाले 35वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
क्रिस मॉरिस (80) लीग में विकेटों के मामले में इरफान पठान (80) और अक्षर पटेल (80) से आगे निकल सकते हैं।