
MI बनाम RR: मुंबई को मिला 172 रनों का लक्ष्य, सैमसन ने खेली अच्छी पारी
क्या है खबर?
दिल्ली में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 24वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 171/4 का स्कोर खड़ा किया है।
RR के लिए उनके कप्तान संजू सैमसन (42) ने सबसे अधिक रन बनाए। MI के लिए राहुल चाहर ने सबसे अधिक दो विकेट हासिल किए।
आइए जानते हैं कैसी रही RR की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
शुरुआत
राजस्थान ने की अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान को जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर्स में 66 रनों की साझेदारी की।
बटलर ने 32 गेंदों में 41 रनों की अच्छी पारी खेली जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। राहुल चाहर की गेंद पर बटलर को क्विंटन डि कॉक ने स्टंप आउट किया। जायसवाल ने 20 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली।
सैमसन और दुबे
सैमसन और दुबे के बीच हुई अच्छी साझेदारी
10वें ओवर में 91 के स्कोर पर RR ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया था। जायसवाल को भी राहुल चाहर ने ही आउट किया।
इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और शिवम दुबे के बीच तीसरे विकेट के लिए एक अच्छी साझेदारी हुई। दोनों ने 47 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी की। सैमसन 27 गेंदों में 42 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड होकर वापस लौटे।
जानकारी
आखिरी पांच ओवर्स का फायदा नहीं ले सकी राजस्थान
राजस्थान ने अपने आखिरी पांच ओवर्स में केवल 46 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सैमसन और शिवम दुबे (35) के विकेट भी गंवाए। 17वें ओवर में टीम केवल पांच और 19वें ओवर में चार ही रन बना सकी।
गेंदबाजी
बुमराह और चाहर ने किया शानदार प्रदर्शन
मुंबई ने छह गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई जिसमें से चाहर और जसप्रीत बुमराह ने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। बुमराह ने तो अपने चार ओवर्स में केवल 15 रन खर्च किए और दुबे का विकेट चटकाया।
चाहर के दो और बुमराह के एक विकेट के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने भी एक विकेट लिया। हालांकि, बोल्ट ने चार ओवर्स में 37 रन खर्च किए। नाथन कूल्टर-नाइल ने 35 रन खर्च किए।