RR बनाम SRH: राजस्थान ने हासिल की 55 रनों से जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
दिल्ली में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 55 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने जोस बटलर (124) की बदौलत 220/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में SRH ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और केवल 165/8 रन ही बना सके। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह RR ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी RR ने 220/3 का स्कोर खड़ा किया। बटलर (124) के अलावा संजू सैमसन ने भी 48 रन बनाए। SRH के लिए राशिद खान (1/24) सबसे किफायती गेंदबाज रहे। स्कोर का पीछा करते हुए SRH ने 57 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। 150 के स्कोर तक पहुंचने से पहले ही टीम आठ विकेट गंवा चुकी थी। मनीष पाण्डेय (31) ने सबसे अधिक रन बनाए।
धुंआधार शतक लगाकर बटलर ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
बटलर ने 64 गेंदों में 124 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों में अपना पहला टी-20 शतक पूरा किया। 11 चौके और आठ बड़े छक्के वाली पारी में बटलर IPL शतक लगाने वाले चौथे इंग्लिश बल्लेबाज बने। यह RR के लिए IPL में किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी है। इससे पहले संजू सैमसन ने इसी सीजन 119 रनों की पारी खेली थी।
बटलर और सैमसन ने की RR के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी
पहला विकेट जल्दी गिरने के बावजूद RR के कप्तान संजू सैमसन (48) और जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की और 82 गेंदों में 150 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। यह IPL इतिहास में RR के लिए की गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। पिछले सीजन बेन स्टोक्स और संजू सैमसन ने 152 रनों की अविजित साझेदारी की थी।
मैच में बने अन्य रिकॉर्ड्स
2018 से SRH के खिलाफ छह शतक लग चुके हैं और इस अवधि में वे सबसे अधिक शतक झेलने वाली टीम हैं। SRH के खिलाफ कुल सात शतक लगे हैं जिसमें से छह के दौरान विलियमसन कप्तान थे। वह दूसरे सबसे अधिक शतक झेलने वाले कप्तान हैं। RR की तरफ से नौवां शतक लगा है और वे लीग में चौथे सबसे अधिक शतक लगाने वाली टीम बन गए हैं।