
IPL 2021 में ये रिकॉर्ड बना सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की शुरुआत 09 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने वाले मुकाबले से हो जाएगी।
पिछले बार प्ले-ऑफ तक का सफर तय करने वाली RCB इस बार नॉकऑउट की चुनौतियों को लांघकर अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी।
अपने इस अभियान में RCB के खिलाड़ी और टीम कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
विराट कोहली
RCB के लिए कोहली बनाएंगे ये रिकार्ड्स
कोहली ने अब तक खेले 192 मैचों की 184 पारियों में 38.16 की औसत के साथ 5,878 रन बनाए हैं। वह इस सीजन में IPL इतिहास में 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल कोहली लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
कोहली ने अपने करियर में केवल एक ही टीम के लिए IPL खेला है और वह एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।
एबी डिविलियर्स
RCB की ओर से डिविलियर्स बनाएंगे ये मुकाम
एबी डिविलियर्स ने अब तक RCB की ओर से 42 की औसत से 4,209 रन बनाए हैं। वह RCB की ओर से 4,500 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। बता दें RCB की ओर सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं।
डिविलियर्स ने अब तक RCB की ओर से 141 मैच खेले हैं और वह अपनी मौजूदा टीम से 150 मैच खेल लेंगे।
अन्य उपलब्धि
ये अन्य रिकार्ड्स बना सकते हैं कोहली
कोहली ने 125 मैचों में RCB की कप्तानी की है जिसमें उनकी टीम ने 57 में जीत हासिल की है। कोहली की कप्तानी में RCB ने 64 मैच गंवाए हैं।
वह 100 या उससे अधिक IPL मैचों में कप्तानी करने वाले चार में से एक खिलाड़ी हैं। चार मैचों में कप्तानी करने के साथ ही कोहली के पास गौतम गंभीर (128) से आगे निकलकर लीग में दूसरे सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाला खिलाड़ी बनने का मौका होगा।
अन्य रिकार्ड्स
RCB की ओर से बन सकते हैं ये अन्य रिकार्ड्स
RCB ने सर्वाधिक बार 19 मौकों में 200 से अधिक का स्कोर बनाया है। वे IPL में 20 से अधिक बार 200 का आंकड़ा छूने वाली पहली टीम बन सकती है।
युजवेंद्र चहल ने अब तक RCB की ओर से 98 मैच खेले हैं और वह मौजूदा फ्रेंचाइजी से 100 मैच खेलने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।
देवदत्त पडिकल (473 रन) RCB की ओर से 500 रन पूरे कर लेंगे।