
IPL 2021 में ये अहम रिकार्ड्स बना सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स
क्या है खबर?
09 अप्रैल से शुरु हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 11 अप्रैल को अपना पहला मुकाबला खेलेगी।
पिछले सीजन में टीम प्ले-ऑफ में भी अपनी जगह नहीं बना सकी थी।
दो बार IPL का खिताब जीत चुकी KKR इस सीजन में हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
एक नजर उन रिकार्ड्स पर, जिसे KKR इस सीजन में अपने नाम कर सकती है।
रिकार्ड्स
रसेल बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
आंद्रे रसेल ने अब तक 31.04 की औसत से 1,459 रन बनाए हैं। वह 41 रन और बनाते ही 1,500 रनों के आंकड़े को छू लेंगे। वह KKR की ओर से ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।
इसके अलावा रसेल के पास यूसुफ पठान (1,893) को पीछे छोड़कर KKR के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का मौका होगा।
वहीं रसेल (60) स्पिनर पीयूष चावला (66) से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
उपलब्धि
KKR से 500 रन और 50 विकेट का कारनामा कर लेंगे शाकिब
KKR की ओर से दो खिताब जीत चुके शाकिब की टीम में वापसी हुई है।
अनुभवी ऑलराउंडर ने KKR के लिए 25.60 की औसत से 43 विकेट लिए हैं। वह IPL 2021 में सात विकेट लेकर अपने 50 विकेटों के आंकड़े को छू लेंगे।
वह KKR से इस मुकाम को हासिल करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं।
शाकिब ने KKR की टीम से 498 रन हैं और वह फ्रेंचाइजी से 500 रन पूरे कर लेंगे।
आंकड़े
कई बल्लेबाज KKR की ओर से 1,000 रन पूरा कर लेंगे
इस सीजन में कई बल्लेबाज KKR की ओर से 1,000 रनों के आंकड़े को छू सकते हैं।
शुभमन गिल (939), दिनेश कार्तिक (920), सुनील नरेन (892) और कप्तान इयोन मोर्गन (862) IPL के इस सीजन में KKR के लिए 1,000 रनों को पार करने का मौका होगा।
इस बीच, नीतीश राणा (1,000) लीग में रन बनाने के मामले में KKR के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (1,031) से आगे निकल जाएंगे।
अन्य रिकार्ड्स
ये अन्य रिकार्ड्स भी बना सकती है टीम
कार्तिक (34) KKR के लिए विकेटकीपर के रूप में 50 शिकार हासिल कर सकते हैं। बतौर विकेटकीपर उनसे ज्यादा शिकार सिर्फ रॉबिन उथप्पा (49) ने किए हैं।
इस सीजन में नौ कैच और पकड़ते ही रसेल (22), KKR की ओर से मनोज तिवारी (30) को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
वही गिल, राणा, कार्तिक, शाकिब और मोर्गन KKR के लिए 50 मैच खेल लेंगे।
जानकारी
चैंपियन बनने में चेन्नई की बराबरी कर सकती है KKR
KKR अगर IPL 2021 की ट्रॉफी जीत जाती है, तो वे तीसरी बार विजेता बनकर चेन्नई सुपर किंग्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। बता दें मुंबई इंडियंस ने सर्वाधिक पांच बार IPL का खिताब जीता है।