
RCB बनाम SRH: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 52वें मैच में बुधवार शाम 07:30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होना है।
विराट कोहली की कप्तानी में RCB ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित की हुई है, टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी तरफ आखिरी पायदान पर चल रही SRH सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले का ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज, संभावित एकादश और टीवी इंफो।
संभावित एकादश
ऐसी हो सकती है हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली SRH ने अपने पिछले दो मैच हारे हैं। ऐसे में टीम हार की हैट्रिक से हर हाल में बचने का प्रयास करेगी।
पिछले मैच में अपना IPL डेब्यू करने वाले उमरान मलिक ने अपनी तेज गति से सबको प्रभावित किया है। ऐसे में उन्हें RCB के खिलाफ भी मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश: रॉय, रिद्धिमान (विकेटकीपर), विलियमसन (कप्तान), गर्ग, अभिषेक, समद, होल्डर, राशिद, भुवनेश्वर, उमरान और सिद्धार्थ।
संभावित एकादश
एक बदलाव के साथ उतर सकती है बैंगलोर
इस सीजन में मैक्सवेल जबरदस्त फॉर्म में हैं, जिससे निश्चित तौर पर कोहली और डिविलियर्स के कंधो से कुछ दबाव कम हुआ होगा।
RCB ने डेनियल क्रिस्चियन को मौके दिए हैं, जिसमें वह प्रभावित नहीं कर सके हैं। उनके स्थान पर काइल जैमिसन की वापसी हो सकती है। RCB अपने पिछले तीन मैचों में जीती है, ऐसे में ज्यादा बदलाव की संभावनाएं नहीं लगती हैं।
संभावित एकादश: कोहली, पडिक्कल, भारत (विकेटकीपर), मैक्सवेल, डिविलियर्स, शाहबाज, जैमिसन, गार्टन, सिराज, हर्षल और चहल।
IPL 2021
ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
IPL 2021 में RCB का सफर अच्छा रहा है। कोहली की अगुवाई में टीम ने 12 में से आठ मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद है। अब तक एक भी बार खिताब नहीं जीत पाने वाली RCB इस बार इतिहास बदलना चाहेगी।
वहीं SRH ने इस सीजन में खराब प्रदर्शन किया है। अपने 12 में से सिर्फ दो मैच जीत चुकी SRH अंतिम आठवें पायदान पर मौजूद है।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा।
बल्लेबाज: एबी डिविलियर्स, प्रियम गर्ग, विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल (कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल (उप-कप्तान) और जेसन होल्डर।
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
RCB और SRH के बीच होने वाला यह मैच 06 अक्टूबर (बुधवार) को अबू धाबी में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात को 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।