Page Loader
RCB बनाम RR: टॉस जीतकर बैंगलोर ने किया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन

RCB बनाम RR: टॉस जीतकर बैंगलोर ने किया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन

Apr 22, 2021
07:07 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। विराट कोहली की अगुवाई में RCB ने अब तक तीनों मैचों में जीत दर्ज की है दूसरी तरफ संजू सैमसन की कप्तानी में RR ने तीन में से एक मैच जीता है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल। राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दूबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकरिया और मुस्ताफिजुर रहमान।

हेड-टू-हेड

अब तक बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें

अब तक हुए मुकाबलों में दोनों टीमें बराबरी पर रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक RR और RCB की टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 10-10 मैच जीते हैं। इसके अलावा तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है। वहीं पिछले सीजन में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने रही और दोनों बार कोहली की अगुवाई में RCB ने जीत दर्ज की थी।

जानकारी

वानखेड़े में कोहली और सैमसन ने अपनी-अपनी टीमों से बनाए हैं सर्वाधिक रन

वानखेड़े स्टेडियम में RR की ओर से संजू सैमसन ने सर्वाधिक 334 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ RCB की टीम से इसी मैदान में विराट कोहली ने 400 बनाए हैं। ऐसे में दोनों टीमों के कप्तानों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

विराट कोहली ने अब तक IPL करियर में 5,949 रन बना लिए हैं। वह 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। डिविलियर्स (4,974) के पास 5,000 रनों के आंकड़े को छूने का मौका होगा। वह ऐसा करने वाले सिर्फ छठे खिलाड़ी बन सकते हैं। रनों के मामले में संजू सैमसन (2,708) के पास वीरेंद्र सहवाग (2,728) का पीछे छोड़ने का मौका होगा। क्रिस मॉरिस (85) विकेटों के मामले में धवल कुलकर्णी (86) को पीछे छोड़ सकते हैं।