Page Loader
IPL 2021, RCB बनाम RR: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

IPL 2021, RCB बनाम RR: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

Apr 21, 2021
05:46 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का 16वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच ​22 अप्रैल को खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुवाई में RCB ने अब तक तीनों मैचों में जीत दर्ज की है दूसरी तरफ संजू सैमसन की कप्तानी में RR ने तीन में से एक मैच जीता है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

संभावित एकादश

एक बदलाव के साथ उतर सकती है राजस्थान

RR के सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा अब तक हुए तीनों मैचों में सस्ते में आउट हुए हैं। वह अब तक मिले मौके का फायदा उठाने में असफल रहे हैं। ऐसे में RR के पास युवा यशस्वी जायसवाल के रूप में एक विकल्प मौजूद हैं। अगले मैच में वोहरा की जगह यशस्वी को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: बटलर, यशस्वी, सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम, मिलर, पराग, तेवतिया, मॉरिस, उनादकट, सकारिया और मुस्ताफिजुर।

संभावित एकादश

बिना बदलाव के साथ नजर आ सकती है बैंगलोर

RCB ने इस सीजन की धमाकेदार शुरुआत की है और पहले तीन मैचों में जीत दर्ज की है। अब तक ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स शानदार लय में नजर आए हैं। हालांकि, कप्तान कोहली अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। RCB पिछला मैच जीत के आई है, ऐसे में टीम बिना किसी बदलाव के नजर आ सकती है। संभावित एकादश: कोहली (कप्तान), पडिक्कल, पाटीदार, मैक्सवेल, डिविलियर्स (विकेटकीपर), सुंदर, शाहबाज, जैमीसन, हर्षल, सिराज और चहल।

अपडेट

टीम अपडेट

RR के लियाम लिविंगस्टोन ने IPL के मौजूदा सीजन से हटने का फैसला किया है। दरअसल, IPL का यह सीजन भी बायो सिक्योर बबल में खेला जा रहा है। वहीं लिविंगस्टोन लम्बे समय से बायो बबल में बने हुए हैं। इसीलिए उन्होंने थकान के चलते लीग से हटने का फैसला किया है। बता दें वह चोटिल बेन स्टोक्स के बाद मौजूदा सीजन से बाहर होने वाले RR के दूसरे खिलाड़ी बने हैं।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान) और संजू सैमसन। बल्लेबाज: विराट कोहली (उपकप्तान), डेविड मिलर, रियान पराग और देवदत्त पडिक्कल। ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस मॉरिस। गेंदबाज: जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज। RR और RCB के बीच होने वाला मैच 22 अप्रैल (गुरुवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।