Page Loader
RCB बनाम KKR, एलिमिनेटर: नरेन ने चटकाए चार विकेट, कोलकाता को मिला 139 रनों का लक्ष्य
मैक्सवेल का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते सुनील नरेन

RCB बनाम KKR, एलिमिनेटर: नरेन ने चटकाए चार विकेट, कोलकाता को मिला 139 रनों का लक्ष्य

लेखन Neeraj Pandey
Oct 11, 2021
09:11 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 138/7 रनों का स्कोर खड़ा किया है। RCB के लिए कप्तान विराट कोहली (35) ने सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं KKR के लिए सुनील नरेन (4/21) ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। आइए जानते हैं कैसी रही RCB की पारी और अन्य जरूरी बातें।

पारवप्ले

RCB ने की शानदार शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB के लिए कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पड़िकल ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर में 49 रनों की साझेदारी की। 18 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलने के बाद पड़िकल को लॉकी फर्ग्यूसन ने क्लीन बोल्ड किया। पड़िकल की पारी में दो चौके शामिल रहे। पावरप्ले में RCB ने एक विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए।

सुनील नरेन

नरेन के चार ओवरों ने कराई KKR की वापसी

सुनील नरेन के शानदार स्पेल की बदौलत बीच के ओवरों में KKR ने बेहतरीन वापसी की। नरेन ने पारी के 10वें और अपने पहले ही ओवर में श्रीकर भरत को आउट करके RCB को दूसरा झटका दिया। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर में कोहली (35) और फिर तीसरे ओवर में एबी डिविलियर्स (11) के बड़े विकेट भी चटकाए। अपने आखिरी ओवर में नरेन ने ग्लेन मैक्सवेल (15) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया।

एबी डिविलियर्स

UAE लेग में एक बार फिर डिविलियर्स ने किया निराश

डिविलियर्स ने आज आते ही आक्रामक अंदाज दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी पारी केवल नौ गेंदों तक ही चल सकी। UAE लेग में डिविलियर्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। UAE में इस सीजन डिविलियर्स के बल्ले से आठ पारियों में 17.66 की औसत के साथ केवल 106 रन ही निकले हैं। इस दौरान केवल दो ही बार वह 20 या उससे अधिक रन बना सके हैं।

गेंदबाजी

KKR के गेंदबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन

RCB ने अंतिम 46 गेंदों में केवल 50 रन बनाए और एक बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए। KKR के लिए नरेन के अलावा अन्य गेंदबाजों ने भी किफायती गेंदबाजी की। लॉकी फर्ग्यूसन ने चार ओवर में 30 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए। शाकिब अल हसन को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने चार ओवर में केवल 24 ही रन खर्च किए। वरुण चक्रवर्ती ने भी बिना विकेट लिए चार ओवर में 20 रन दिए।