
DC बनाम RCB: दिल्ली को मिला 172 रनों का लक्ष्य, डिविलियर्स ने लगाया अर्धशतक
क्या है खबर?
अहमदाबाद में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 22वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 171/5 का स्कोर बनाया है।
RCB के लिए एबी डिविलियर्स (75*) ने सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं DC के लिए आवेश खान ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की।
आइए जानते हैं कैसी रही RCB की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
पावरप्ले
पावरप्ले का फायदा नहीं उठा सकी RCB
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB लगातार दूसरे मैच में पावरप्ले का फायदा नहीं उठा सकी। चौथे ओवर में 30 के स्कोर पर टीम को विराट कोहली के रूप में पहला झटका लगा। कोहली 11 गेंदों में 12 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।
अगले ही ओवर में देवदत्त पड़िकल भी 14 गेंदों में 17 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।
एबी डिविलियर्स
गेंदों के मामले में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने डिविलियर्स
नौवें ओवर में बल्लेबाजी करने आए एबी डिविलियर्स ने अपनी टीम के लिए शानदार अर्धशतक लगाया। डिविलियर्स ने 42 गेंदों में 75* रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके तथा पांच छक्के शामिल रहे।
3,288 गेंदों में 5,000 रन पूरा करने वाले डिविलियर्स गेंदों के मामले में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। डिविलियर्स (161) पारी के मामले में तीसरे सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
बल्लेबाजी
डिविलियर्स के अलावा अन्य RCB बल्लेबाजों ने किया निराश
मजबूत बल्लेबाजी के लिए मशहूर RCB की बल्लेबाजी इस मुकाबले में भी निराशाजनक रही और पूरी पारी डिविलियर्स के इर्द-गिर्द ही घूमती रही। कोहली और पड़िकल के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने भी अच्छे स्टार्ट को खराब किया।
रजत पाटीदार 22 गेंदों में 31 रन बनाने के बाद आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने भी 20 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। वाशिंग्टन सुंदर नौ गेंदों में केवल छह रन बना सके।
अंतिम ओवर
पारी के अंतिम ओवर में डिविलियर्स ने बटोरे 23 रन
पारी का आखिरी और अपना पहला ओवर डालने आए मार्कस स्टोइनिस पर डिविलियर्स ने जमकर प्रहार किया और उनके ओवर से 23 रन बटोरे।
स्टोइनिस द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर में एक वाइड के अलावा तीन छक्के भी आए। डिविलियर्स ने चार गेंदों में तीन छक्के लगाकर पारी का शानदार अंत किया।
23 रनों का यह ओवर मोमेंटम चेंज करने वाला रहा और इस ओवर की बदौलत RCB मजबूत स्कोर तक पहुंची है।