Page Loader
RCB बनाम RR: देवदत्त पडिक्कल के शतक से बैंगलोर ने जीता मैच, बने ये रिकार्ड्स

RCB बनाम RR: देवदत्त पडिक्कल के शतक से बैंगलोर ने जीता मैच, बने ये रिकार्ड्स

Apr 22, 2021
11:23 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 विकेट से हरा दिया है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में RR ने शिवम दूबे (46) और राहुल तेवतिया (40) की पारी की बदौलत 177/9 का स्कोर बनाया। जवाब में देवदत्त पडिक्कल के शतक की मदद से RCB ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा -जोखा

बैंगलोर ने ऐसे जीता मैच

टॉस हारकर पहले खेलते हुए RR ने पॉवरप्ले में 32 के स्कोर तक तीन विकेट खो दिए। हालांकि, शिवम दूबे और राहुल तेवतिया ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं RCB से मोहम्मद सिराज (3/27) ने घातक गेंदबाजी की। जवाब में कोहली (72*) और पडिक्कल (101*) की पारी की बदौलत RCB ने 17वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। RR की टीम से कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका।

जानकारी

अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची RCB

इस जीत के साथ RCB अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। इस सीजन में अब तक RCB ने अपने सभी चारों मैच में जीत दर्ज की है। पहली बार RCB ने अपने शुरुआती चारों मैच जीते हैं।

शतकीय पारी

पडिक्कल ने लगाया शतक

देवदत्त पडिक्कल ने अपने IPL करियर का पहला शतक सिर्फ 51 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान कोहली के साथ मिलकर 181 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिलवाई। पडिक्कल ने 52 गेंदों में 101* रनों की पारी खेली। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 11 चौके और चार छक्के भी लगाए। वह IPL में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं।

उपलब्धि

कोहली ने पार किया 6,000 रनों का आंकड़ा

कोहली ने अपने IPL करियर का 40वां अर्धशतक 34 गेंदों में पूरा किया। वह डेविड वॉर्नर (49) और सुरेश रैना (43) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। इसके अलावा उन्होंने लीग में 6,000 रनों का आंकड़ा भी पार किया। वह ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आज के मैच में कोहली ने 47 गेंदों में 72* रनों की शानदार पारी खेली।

क्या आप जानते हैं?

IPL 2021 में पडिक्कल बने दूसरे शतकवीर

IPL 2021 में देवदत्त पडिक्कल दूसरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले RR के कप्तान संजू सैमसन ने इस सीजन का पहला शतक लगाया था।