RCB बनाम PBKS: मैक्सवेल के अर्धशतक और शानदार गेंदबाजी से जीता बैंगलोर, बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 48वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को छह रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही RCB ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने ग्लेन मैक्सवेल (57) की बदौलत 164/7 का स्कोर खड़ा किया था। मयंक अग्रवाल (57) की पारी के बावजूद PBKS लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मैच और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह मिली RCB को जीत
RCB के लिए विराट कोहली (25) और देवदत्त पड़िकल (40) ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। मैक्सवेल (57) ने टीम को 160 के पार पहुंचाया। मोइसेस हेनरिक्स और मोहम्मद शमी ने पंजाब के लिए तीन-तीन विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुए पंजाब के लिए मयंक (57) और राहुल (39) ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। हालांकि, युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लेकर RCB को जीत दिलाई।
UAE में पहली बार पंजाब के खिलाफ जीता बैंगलोर
UAE में RCB ने पहली बार PBKS को हराने में सफलता हासिल की है। इससे पहले 2014 में और 2020 सीजन के दोनों मुकाबलों में PBKS ने RCB को मात दी थी।
लगातार चार सीजन 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बने राहुल
केएल राहुल ने 35 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल रहे। इस पारी के साथ ही राहुल के नाम इस सीजन में 12 मैचों में 528 रन हो चुके हैं और उन्होंने औरेंज कैप भी हासिल कर ली है। 2018 से यह लगातार चौथा सीजन है जब राहुल ने 500 से अधिक रन बनाए हैं। वह लगातार चार सीजन 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं।
राहुल और मयंक के नाम है ये अनचाहा रिकॉर्ड
पिछले सीजन से ही पंजाब की बल्लेबाजी लगातार राहुल और मयंक पर निर्भर है। इन दोनों बल्लेबाजों के लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम को हार का मुंह देखना पड़ रहा है। 2020 सीजन से अब तक मयंक (681) हारे हुए मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं उनके साथी राहुल (528) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। संजू सैमसन (442) भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।