
IPL 2021: जानिए पर्पल कैप, ऑरेंज कैप और अंक तालिका की मौजूदा स्थिति
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का दूसरा हफ्ता चल रहा है और अब तक इस सीजन में 11 मैच खेले जा चुके हैं।
बीते रविवार को हुए पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर जीत दर्ज की।
वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया।
इस बीच पर्पल कैप, ऑरेंज कैप और अंक तालिका पर एक नजर डालते हैं।
सर्वाधिक रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
इस समय दिल्ली के शिखर धवन ने तीन मैचों में 62 की औसत से 186 रन बना लिए हैं और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
धवन के बाद दूसरे पायदान पर बैंगलोर के ग्लेन मैक्सवेल हैं, जिन्होंने 58.66 की औसत से 176 रन बनाए हैं।
इस सूची में पंजाब के केएल राहुल 157 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।
ऑरेंज कैप की रेस में क्रमशः चौथे और पांचवे पायदान पर नीतीश राणा (155) और एबी डिविलियर्स (125) हैं।
क्या आप जानते हैं?
सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप जीत चुके हैं वॉर्नर
IPL में डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा तीन बार ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने IPL 2015, 2017 और 2019 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की थी।
सर्वाधिक विकेट
इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट
बैंगलोर के हर्षल पटेल ने तीन मैचों में 7.66 की औसत और 5.75 की इकॉनमी रेट से सर्वाधिक नौ विकेट लिए हैं।
हर्षल के बाद मुंबई के राहुल चाहर ने तीन मैचों में 12.71 की औसत से सात विकेट लिए हैं।
इस सूची में तीसरे पायदान पर दिल्ली के आवेश खान हैं, जिन्होंने 3/32 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ छह विकेट लिए हैं।
वहीं चौथे और पांचवे पायदान पर क्रमशः ट्रेंट बोल्ट (6) और आंद्रे रसेल (6) हैं।
तालिका
ऐसी है अंक तालिका
विराट कोहली की अगुवाई में बैंगलोर ने अपने शुरुआती तीनो मैच जीतकर शीर्ष पायदान पर कब्जा जमाया है।
वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली ने तीन में से दो मैच जीते हैं और चार अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।
गत विजेता मुंबई ने भी दो मैच जीते हैं और अंक तालिका में तीसरे पायदान पर हैं।
वहीं चेन्नई और राजस्थान क्रमशः चौथे और पांचवे पायदान पर है। दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं।