MI बनाम KKR: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 34वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगी। गत चैंपियन MI को अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ इयोन मोर्गन की कप्तानी में KKR ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराया है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
इस बदलाव के साथ उतर सकती है मुंबई
चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में MI के बल्लेबाजों ने निराश किया था। ऐसे में टीम अपनी पिछली गलतियों में सुधार करना चाहेगी। अगले मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा के टीम में लौटने की उम्मीद है। अगर रोहित की वापसी होती है, तो निश्चित ही टीम की बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी। संभावित एकादश: डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित (कप्तान), सूर्यकुमार, ईशान, पोलार्ड, तिवारी/हार्दिक, क्रुणाल, मिल्ने, चाहर, बुमराह और बोल्ट।
बिना बदलाव के उतर सकती है KKR
KKR अपना पिछला मैच जीतकर आई है, ऐसे में टीम बिना बदलाव के अगले मुकाबले के उतर सकती है। KKR के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है जो किसी भी टीम के लिए खतरा साबित हो सकता है। दूसरी तरफ शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर की सलामी जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी की है। संभावित एकादश: गिल, अय्यर, नितीश, त्रिपाठी, मोर्गन (कप्तान), रसेल, कार्तिक (विकेटकीपर), नरेन, फर्ग्यूसन, चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।
रोहित की हो सकती है वापसी
चेन्नई के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेलने वाले रोहित शर्मा के टीम में लौटने की उम्मीद है। पिछले मैच में कप्तानी करने वाले कीरोन पोलार्ड ने टॉस में संकेत दिए थे कि रोहित अगले मैच के लिए वापस आ जाएंगे। वहीं फिटनेस कारणों से पिछला मैच चोट के कारण मिस करने वाले हार्दिक पांड्या की भी वापसी हो सकती है। टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने बताया था कि हार्दिक की चोट गंभीर नहीं है।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन और क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज:, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), रोहित शर्मा, इयोन मोर्गन और शुभमन गिल (कप्तान). ऑलराउंडर्स: क्रुणाल पांड्या और आंद्रे रसेल। गेंदबाज: लॉकी फर्ग्यूसन, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट। KKR और MI के बीच होने वाला यह मैच 23 सितंबर (गुरुवार) को अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।